share--v1

उज्जैन में मासूम के साथ दरिंदगी, अर्धनग्न हालत... प्राइवेट पार्ट पर चोट, देखते रहे लोग नहीं की मदद

Ujjain Minor Rape: मध्य प्रदेश के उज्जैन से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बच्ची के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया गया है.

auth-image
Amit Mishra
Last Updated : 27 September 2023, 01:15 PM IST
फॉलो करें:

Madhya Pradesh Ujjain Minor Rape: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. ये खबर सिर्फ एक नाबालिग बच्ची के साथ हुई हैवानित से संबंधित नहीं है बल्कि मरे हुए समाज को झकझोर देने वाली है. मामला कुछ ऐसा है कि उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में एक नाबालिक बच्ची बेहोशी की हालत में मिली. पुलिस ने इलाज के लिए बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे इंदौर रेफर कर दिया. बच्ची की हालत में सुधार हो जाए, उसकी जान बची रहे इसलिए पुलिसकर्मी आगे आए और अपना खून देकर मदद की.

वो 8 किलोमीटर तक भटकती रही

बच्ची के साथ जो हुआ था उसे सिर्फ हैवानियत नहीं कह सकते. ये क्रूरता थी, ये पागलपन था, ये दरिंदगी थी, ये शर्मनाक है...बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स को इस तरह नुकसान पहुंचा था कि खून रोकना डॉक्टरों के लिए असंभव साबित हो रहा था. बच्ची के साथ जो हुआ उसके बाद की घटना तो और भी पीड़ादायक है. बच्ची सड़क पर बदहवास करीब 8 किलोमीटर तक पैदल चलती रही...कितनी असहाय रही होगी, कितना दर्द में होगी, किसी के मदद का इंतजार होगा...तमाशबीन तो बहुत मिले लेकिन किसी ने आगे आकर मदद नहीं की. खून से लथपथ अर्धनग्न अवस्था में बच्ची के दर-दर भटकने को मजबूर थी.

युवक ने नहीं की मदद

इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जानकारी के मुताबिक उज्जैन के सांवराखेड़ी कॉलोनी में बच्ची खून से सनी करीब ढाई घंटे तक भटकती रही. बच्ची ने घर के बाहर खड़े एक युवक से मदद भी मांगी, लेकिन युवक ने उसकी मदद नहीं की. इसके बाद वो आगे चली गई. महाकाल थाना पुलिस को बच्ची के फुटेज मिले है, जिसमें वो अर्धनग्न अवस्था में सड़क पर मदद मांगती हुई नजर आ रही है. फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. एमपी पुलिस ने मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस से भी संपर्क किया है.

 

जानें पूरी घटना

इस बीच यहां ये भी बता दें कि नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसके प्राइवेट पार्ट को गंभीर नुकसान पंहुचाया गया है. बच्ची का इलाज जारी है डाक्टरों ने रेप की पुष्टि की है. दरअसल, सोमवार 25 सितंबर की सुबह उज्जैन से करीब 15 किलोमीटर दूर बड़नगर रोड स्थित दंडी आश्रम के पास बच्ची लहूलुहान और नग्न हालत में पहुंच गई. बच्ची की हालत देख आश्रम के एक आचार्य ने उसे गमछा पहनाया और सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एसपी सचिन शर्मा ने आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम भी गठित की है.

मामले पर शुरू हुई सियासत

अब इस पूरी घटना पर सियासत भी शुरू हो गई है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर सवाल दागे हैं.  

 

यह  भी पढ़ें: मेनका गांधी के बयान से मचा कोहराम, कहा- 'इस्कॉन कसाइयों को बेच रहा है गाय'...मिला ये जवाब
 

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें