menu-icon
India Daily
share--v1

'हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम', बीजेपी को लेकर रणदीप सुरजेवाले ने क्यों कही ये बात

Randeep Surjewala On BJP: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने 3 केंद्रीय मंत्रियों और 7 सांसदों को मैदान में उतारा है जिस पर रणदीप सुरजेवाला ने तीखा हमला बोला है.

auth-image
Purushottam Kumar
'हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम', बीजेपी को लेकर रणदीप सुरजेवाले ने क्यों कही ये बात

Randeep Surjewala On BJP: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने 3 केंद्रीय मंत्रियों और 7 सांसदों को चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है जिसको लेकर रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर तेज हमला बोला है. सुरजेवाला ने बीजेपी की लिस्ट को लेकर कहा है कि इस लिस्ट का सच तो यह है कि हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम.

सुरजेवाले ने बीजेपी पर हमला तेज करते हुए कहा कि 18 साल में बीजेपी सरकार ने मध्य प्रदेश को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि यह बात प्रदेश की जनता और बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी जान रहा है इसलिए 15 दिन पहले अमित शाह और कल मोदी जी ने सीएम शिवराज सिंह के नाम और काम से किनारा ले लिया है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सीएम शिवराज ने पीएम मोदी और अमित शाह की दूरी शिवराज सिंह चौहान को मन ही मन बहुत सताती थी.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में फिर हुई बढ़ोतरी, जानें अपने शहर का ताजा रेट

सुरजेवाला ने सिंधिया पर बोला हमला

रणदीप सुरजेवाला ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सिंधिया भी अपने क्षेत्र में हुए चुनाव में हार से हताश थे. इसलिए दोनों नेताओं ने अपने प्रतिद्वंदियों को ठिकाने लगाने का मन बना लिया है. उन्होंने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में सत्ता की डूबती नाव को अब नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते ,कैलाश विजयवर्गीय और राकेश सिंह की ज़रूरत है. मगर इनकी मंशा है कि हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम.

बीजेपी को सता रहा है कांग्रेस का डर

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस से डरी हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, कमलनाथ के व्यक्तित्व का खौफ है. मध्यप्रदेश की जनता में बीजेपी के खिलाफ आक्रोश है. उन्होंने आगे कहा कि एक मुख्यमंत्री, तीन केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसद, एक राष्ट्रीय महासचिव को बीजेपी ने मैदान में उतारा है इसके बाद भी बीजेपी सत्ता नहीं बचा पाएगी.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Assembly Election: जानें कौन हैं दीया कुमारी जिन्हें वसुंधरा के काट के रूप में खड़ा कर रही है BJP!

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!