menu-icon
India Daily

Madhepura DM Car Accident: मधेपुरा DM की कार से कुचलकर 3 लोगों की मौत, मृतकों में मां-बेटी भी शामिल

हादसे के चश्मदीद ग्रामीणों में से कुछ ने बताया कि डीएम की कार (BR- 43E 0005) तेज रफ्तार में नेशनल हाईवे 57 से मधेपुरा की ओर जा रही थी. रफ्तार तेज होने के कारण उनकी कार ने एक महिला, उसके बेटे और एक अन्य को कुचल दिया.

auth-image
Gyanendra Sharma
Madhepura DM Car Accident: मधेपुरा DM की कार से कुचलकर 3 लोगों की मौत, मृतकों में मां-बेटी भी शामिल

Madhepura DM Car Accident crushed three people: बिहार के मधेपुरा के जिलाधिकारी की कार से कुचलकर तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में मां-बेटी भी शामिल हैं. घटना मधुबनी जिले के फुलपरास इलाके की बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि हादसे के वक्त मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा कार में एक अंगरक्षक के साथ मौजूद थे. हादसे के बाद वे अपने अंगरक्षक के साथ किसी की बाइक से घटनास्थल से निकल गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के चश्मदीद ग्रामीणों में से कुछ ने बताया कि डीएम की कार (BR- 43E 0005) तेज रफ्तार में नेशनल हाईवे 57 से मधेपुरा की ओर जा रही थी. रफ्तार तेज होने के कारण उनकी कार ने एक महिला, उसके बेटे और एक अन्य को कुचल दिया. तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे के शिकार एक अन्य शख्स को दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतकों में शामिल मां-बेटी की पहचान 28 साल की गुड़िया देवी और उनकी 7 साल की बेटी के रूप में हुई है. एक अन्य मृतक की पहचान अशोक शाह के रूप में हुई है, जो पेशे से मजदूर था. वहीं, घायल एक अन्य शख्स की पहचान राजू सिंह के रूप में हुई है. 

हादसे के बाद भड़के स्थानीय लोग

 उधर, हादसे के बाद स्थानीय लोग भड़क गए और दुर्घटना को अंजाम देने वाली एसयूवी कार को अपने कब्जे में ले लिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हादसे के दौरान डीएम कार में मौजूद थे और उन्हें घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए था, लेकिन वे अपने बॉडीगार्ड के साथ घटनास्थल से भाग गए. 

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 57 को जाम कर दिया. वहीं, हादसे की जानकारी के बाद मधुबनी के एसपी सुशील कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि हादसे के दौरान डीएम कार में थे या नहीं, ये जांच का विषय है. फिलहाल, कार चला रहे ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है.