menu-icon
India Daily

Lok Sabha infiltration case: 8 लोकसभा सुरक्षाकर्मी निलंबित, बढ़ाई गई संसद की सुरक्षा

संसद में घुसपैठ के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गुरुवार को संसद के अंदर जाने वालों की जूते उतरवाकर चेकिंग की गई. सुरक्षा में चूक के चलते संसद सचिवालय ने गुरुवार को 8 सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Parliament Winter Session

लोकसभा घुसपैठ केस: संसद में घुसपैठ के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गुरुवार को संसद के अंदर जाने वालों की जूते उतरवाकर चेकिंग की गई. उधर सुरक्षा में चूक के चलते संसद सचिवालय ने गुरुवार को 8 सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. इनके नाम रामपाल, अरविंद, वीर दास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित और नरेंद्र हैं.

13 दिसंबर को संसद में घुसपैठ करने वाले दो आरोपियों और उनके दो सहयोगियों को गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. बुधवार को संसद में हुए बड़े पैमाने पर सुरक्षा उल्लंघन को लेकर लोकसभा सचिवालय ने आठ सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया. संसद का शीतकालीन सत्र आज सुबह फिर से शुरू होते ही सुरक्षा उपाय काफी बढ़ा दिए गए. विपक्षी नेताओं द्वारा सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा की मांग करने पर दोनों सदनों में अफरा-तफरी मच गई. कुछ समय पहले, टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को "कदाचार" के कारण शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए निलंबित कर दिया गया था और दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया. 

संदिग्ध नंबर कहां है? 6?

एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि दिल्ली पुलिस संसद का उल्लंघन करने वाले समूह का मुख्य हिस्सा होने के संदेह वाले छठे व्यक्ति को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने कहा कि कोलकाता के शिक्षक ललित झा सुरक्षा उल्लंघन के मुख्य साजिशकर्ता थे.

पुलिस ने बताया कि 6 आरोपी क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह से काफी प्रभावित थे और कोई ऐसा कृत्य करना चाहते थे जिससे देश का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हो सके. अधिकारी ने कहा, सुरक्षा एजेंसियों को अब तक किसी आतंकी समूह से उनका संबंध नहीं मिला है. शख्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के संपर्क में आने के बाद सभी छह लोग फेसबुक पर भगत सिंह फैन पेज से जुड़े.

ललित, सागर शर्मा और मौरंजन डी लगभग एक साल पहले मैसूर में मिले थे जहां उन्होंने संसद में घुसने की योजना बनाई थी. बाद में उन्होंने नीलम और अमोल को योजना में शामिल कर लिया. एक शिक्षक होने के नाते, ललित ने नेतृत्व किया और मनोरंजन को मानसून सत्र के दौरान संसद के सभी प्रवेश बिंदुओं की रेकी करने का निर्देश दिया.