लद्दाख के न्योमा क्षेत्र में पानी की टंकी फटने से दो जूनियर कमीशंड अधिकारियों (JCO) की मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना से सेना और शहीदों के परिवारों में गहरा शोक है. भारतीय सेना ने कर्तव्य पालन के दौरान प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा रविवार को न्योमा इलाके में एक कैंप में हुआ, जो लेह से 150 किलोमीटर दूर दक्षिणी लद्दाख में स्थित है. पानी की टंकी फटने से सूबेदार संतोष कुमार और नायब-सूबेदार सुनील कुमार की मौत हो गई. अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना अचानक हुई और दोनों JCO को बचाने का समय नहीं मिल पाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
GOC, फायर एंड फ्यूरी कोर और सभी रैंक, 16 फरवरी 2025 को #लद्दाख में कर्तव्य की लाइन में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सूबेदार संतोश कुमार और नायब सूबेदार सुनील कुमार को सलाम करते हैं और इस शोक के समय शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।@adgpi @NorthernComd_IA pic.twitter.com/2WcnYKo5Pp
— DEFENCE DEFINE (@defencedefine) February 18, 2025
शहीद सैनिकों को सेना का सलाम
उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार ने शहीद सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को नमन किया. उन्होंने कहा, "कर्तव्य पालन के दौरान प्राणों की आहुति देने वाले हमारे वीर सैनिकों का यह बलिदान देश कभी नहीं भूलेगा." उत्तरी कमान ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार और ध्रुव कमान के सभी सैनिक लद्दाख में कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर योद्धा सूबेदार संतोष कुमार और नायब-सूबेदार सुनील कुमार के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं."
'आग और रोष बल' की श्रद्धांजलि
लेह स्थित आग और रोष बल ने दोनों JCO की तस्वीरें साझा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.
पोस्ट में लिखा गया, "जनरल ऑफिसर कमांडिंग, आग और रोष बल और सभी रैंक सूबेदार संतोष कुमार और नायब-सूबेदार सुनील कुमार के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं और इस दुखद घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं."
देश ने खोए दो वीर योद्धा
सूबेदार संतोष कुमार और नायब-सूबेदार सुनील कुमार ने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दे दी. उनके साहस और बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा. सेना और देशवासी उनके परिवारों के साथ खड़े हैं और इस दुःखद घड़ी में संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.
घटना की जांच जारी
पुलिस और सेना ने घटना की गहन जांच शुरू कर दी है. पानी की टंकी फटने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के उपाय ढूंढे जा रहे हैं. सेना ने सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने का निर्णय लिया है ताकि सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके.