Kolkata Murder Case: CBI को सोमवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ क्रूर बलात्कार और हत्या के मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट करने की अनुमति मिल गई है.. इससे पहले एजेंसी ने शनिवार को आरोपी का साइकोलॉजी टेस्ट किया था. आरजी कर अस्पताल के चेस्ट डिपार्टमेंट के सेमिनार हॉल में पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का शव मिलने के एक दिन बाद कोलकाता पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था.
डॉक्टर के साथ हुए क्रूर बलात्कार और हत्या की घटना से पूरे देश में आक्रोश है और. देश भर के डॉक्टर सुरक्षा के लिए सख्त कानून की मांग कर रहे हैं. इस मामले में राजनीति भी हो रही है. ममता सरकार पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं. इस केस की जांच कर रही सीबीआई ने कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार चौथे दिन पूछताछ की.
सीबीआई को मुख्य आरोपी संजय रॉय को पॉलीग्रॉफी टेस्ट कराने का मंजूरी मिली है. इस टेस्ट को लाई डिटेक्टर टेस्ट भी कहा जाता है. पॉलीग्राफ टेस्ट व्यक्ति की हार्ट बीट/ब्लड प्रेशर, रेस्पिरेशन और स्किन कनेक्टविटी को मांपता है. अधिकतर इसका इस्तेमाल आरोपी को पकड़ने के लिए किया जाता है. इस टेस्ट का उद्देश्य आमतौर पर यह साबित करना होता है कि किसी व्यक्ति ने अपराध किया है या नहीं. हालांकि, यह जरूरी नहीं कि यह टेस्ट सही रिपोर्ट ही दे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला की मौत गला घोंटने के कारण हुई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पीड़िता के शरीर पर 14 से ज्यादा चोटों के निशान पाए गए हैं. ट्रेनी डॉक्टर के सिर, चेहरे, गर्दन, हाथ और जननांग में चोट के निशान थे. रिपोर्ट में डॉक्टर के साथ रेप के सबूत भी मिले हैं.