menu-icon
India Daily

Kerala news: कश्मीरी दुकानदारों ने इजरायली पर्यटकों से की बदतमीजी, दुकान से निकाला, वीडियो में देखें क्या कुछ हुआ?

थेक्कडी में हस्तशिल्प बेचने वाले दुकानदारों पर इजरायली टूरिस्टों का अपमान करने का आरोप लगाया गया है. घटना तब सामने आई जब दुकानदार जोकि कश्मीर से हैं. उन्होंने कथित तौर पर इजरायली पर्यटकों से अपना स्टोर छोडकर बाहर जाने के लिए बोल दिया.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Kerala News
Courtesy: Social Media

Kerala News: केरल के इडुकी शहर में हैरान कर दने वाली घटना सामने आई है. यहां के थेक्कडी में कश्मीरी दुकानदारों पर इज़रायली पर्यटकों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है. हालांकि, यह घटना तब सामने आई जब दुकानदारों ने इज़रायली पर्यटकों को अपनी दुकान से बाहर निकाल दिया, जब उन्हें उनके राष्ट्रीयता के बारे में पता चला. बता दें कि, ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

वहीं, इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया हैं, जिनमें दुकानदारों का रुख विवादास्पद बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इज़रायली पर्यटक खरीदारी करने के लिए दुकानदार की दुकान में कुछ सामान लेने गए थे, लेकिन उन्हें अनादरपूर्वक और कठोर तरीके से दुकान छोड़ने के लिए कहा गया. जिसको लेकर कश्मीरी दुकानदार और इजरायली पर्यटकों के बीच बहस छिड़ गई. जिसको लेकर इस विवाद ने नई बहस को जन्म दे दिया.

जानिए क्या है पूरा मामला?

हालांकि, इस अप्रत्याशित व्यवहार से पर्यटकों को काफी असहज महसूस हुआ, जिसके बाद आसपास के अन्य दुकानदारों ने वहां पर पहुंचकर हालात को सुलझाया. आखिर में  कश्मीरी दुकानदारों ने इज़रायली पर्यटकों से माफी मांगी और स्थिति शांत हुई.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने की कड़ी निंदा  

वहीं, इस घटना को लेकर कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन इसने स्थानीय व्यापारियों और पर्यटकों के बीच विवाद को जन्म दिया है. दुकानदारों की प्रतिक्रिया पर सोशल मीडिया पर तीखी टिप्पणियां की जा रही हैं. ऐसे में लोग इस घटनाक्रम की कड़ी निंदा कर रहे हैं.

घटना का सोशल मीडिया पर असर 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इजरायली पर्यटकों के साथ किए गए व्यवहार को लेकर कई प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. इस दौरान कुछ लोगों ने इसे 'अन्यायपूर्ण' और 'अस्वीकार्य' बताया है. वहीं, कई लोगों ने दुकानदारों की माफी को घटना का हल बताया है. इसके अलावा कई यूजर सोशल मीडिया पर कश्मीरी दुकानदारों के गलत व्यवहार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.