नई दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को ईडी द्वारा भेजे गए समन पर अपनी प्रतिक्रिया थी. उन्होंने ईडी को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके खिलाफ जारी किया हुआ समन वापस लिया जाएगा अन्यथा वह कानूनी कार्रवाई करेंगे.
'समन राजनीति से प्रेरित'
अपनी चिट्ठी में सोरेन ने कहा कि उन्होंने सभी जरूरी दस्तावेज और सूचनाएं उपलब्ध कराई हैं. उन्होंने कहा यदि ईडी को कोई जानकारी चाहिए तो वह उन दस्तावेजों को संदर्भित कर सकता है जिनका उल्लेख उन्होंने अपने पत्र में किया है. उन्होंने कहा की ईडी द्वारा उन्हें जो 14 अगस्त को समन भेजा गया वह राजनीति से प्रेरित है.
जमीन घोटाले में ई़डी ने जारी किया था समन
बता दें कि रांची के बहुचर्चित जमीन घोटाला मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को समन जारी किया था और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह सोमवार को ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचे. इसके विपरीत उन्होंने ईडी को अपना जवाब भेजकर समन वापस लेने की चेतावनी दी.
इस मामले में अब तक 14 लोग गिरफ्तार
बता दें कि इस जमीन घोटाले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल, न्यूक्लियस मॉल के संचालक विष्णु अग्रवाल, बड़गांईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप सहित कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
बता दें कि यह दूसरा मामला है जिसमें ईडी ने सीएम सोरेन को समन जारी किया है. इससे पहले सीएम को साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में भी तलब किया गया था.