नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से लापता हुए सेना का जवान मिल गया है. पुलिस की टीम ने जवान जावेद अहमद वानी को खोज निकाला है. बीते शनिवार से जावेद लापता थे. मेडिकल चेकअप के बाद जवान से पूछताछ की जाएगी.
यह भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद आज से ASI करेगी ज्ञानवापी परिसर का सर्वे, SC में हिंदू पक्ष ने दायर की कैविएट याचिका
पुलिस ने बताया कि जावेद अहमद वानी का मेडिकल चेकअप होगा. इसके बाद जवान से पूछताछ की जाएगी. इस पूछताछ में सेना और पुलिस के अधिकारी शामिल रहेंगे.
पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि जावेद अहमद आतंकियों की गिरफ्त में थे. बीते 5 दिनों में वह कहां थे, किस-किस मिले, उन्हें किसने किडनैप किया था? इन सभी सवालों के जवाब को पुलिस तलाशने में जुटी है.
जवान किस हालात में मिला, कहां मिला? अभी इसकी जानकारी नहीं है. पुलिस की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. फिलहाल, इस मामले की तहकीकात चल रही है.
29 जुलाई को जावेद शाम को अपने घर से सब्जी लेने के लिए मार्केट की ओर अपनी ऑल्टो कार से निकले थे. इसके बाद वो लापता हो गए थे. सेना और पुलिस की टीम मिलकर खोजबीन कर रही थी.
जवान के लापता होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मंच गया था. जावेद के घर वाले परेशान हो गए थे. शनिवार से ही जावेद लापता थे. पुलिस और सेना ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था. पहले जवान का मेडिकल चेकअप कराया जाएगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जम्मू-कश्मीर से किसी जवान के अपहरण या लापता होने का यह कोई पहला केस नहीं है. इससे पहले भी सेना के जवान घाटी से लापता हो चुके हैं. आतंकवादी सेना और पुलिस के कई जवानों का अपहरण कर उनकी हत्या कर चुके हैं. लेकिन यह ऐसा पहला मामला है जब लापता होने के बाद कोई सैनिक सही सलामत मिला है.
यह भी पढ़ें- अब राज्यसभा में पेश होगा दिल्ली सर्विस बिल, टेंशन में ‘आप’