नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस साल प्रदेश में हुए आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई और उसमें मारे गये आतंकवादियों की लिस्ट जारी की है. इसके तहत जनवरी 2023 से अब तक 31 आतंकवादियों को ढेर किया जा चुका है. यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना, एसएसबी, बीएसएफ और सीआरपीएफ की टीम ने जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग ठिकानों पर अकेले और संयुक्त रूप से किए हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस अधिकारियों की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि साल 2023 में प्रदेश में चलाए गये संयुक्त अभियानों के दौरान कुल 31 आतंकवादियों को ढेर किया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस, आर्मी और एसएसबी ने संयुक्त अभियान में एक आतंकी को मार गिराया तो वहीं पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, आर्मी और बीएसएफ के संयुक्त अभियान में 2 आतंकी मारे गये. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान में 5 आतंकी ढेर किए तो वहीं पर सेना और जेएंडके पुलिस के संयुक्त अभियान में 23 आतंकी मार गिराए गये हैं.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 26 सितंबर तक जम्म-कश्मीर में सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान में 47 आतंकवादियों को मार गिराया है तो वहीं पर कई सारे ऑपरेशन्स में 204 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये 47 आतंकी एक जनवरी से 26 जनवरी के बीच मारे गये थे जिसमें 9 स्थानीय तो वहीं पर 38 विदेशी आतंकी शामिल थे.
साल 2022 में 187 आतंकियों को ढेर किया गया था जिसमें 130 स्थानीय तो वहीं पर 57 विदेशी आतंकी शामिल थे. डाटा के अनुसार जम्मू-कश्मीर में 1 जनवरी से 26 सितंबर के बीच 204 आतंकवादियों को पकड़ा है. पिछले महीने ही जम्मू-कश्मीर से 40 आतंकियों को पकड़ा गया तो वहीं पर 4 आतंकवादी मारे गये. इस आंकड़े के अनुसार जम्मू-कश्मीर में कुल 111 आतंकी अभी भी सक्रिय हैं जिसमें 40 स्थानीय तो वहीं पर 71 विदेशी आतंकी शामिल थे. आंकड़े के अनुसार पिछले साल यह आंकड़ा 137 था.
इसे भी पढ़ें- MP ELECTION 2023: सुरजेवाला ने शिवराज सरकार पर लगाए आरोप, बोले-मध्यप्रदेश को 4 लाख करोड़ कर्ज में डुबो दिया