share--v1

सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर आईटी का छापा, जानें क्या है पूरा मामला

आजम खान के ठिकानों पर छापेमारी की यह कार्रवाई अल जौहर ट्रस्ट मामले में की गई है. आईटी ने रामपुर, लखनऊ, सहारनपुर और गाजियाबाद स्थित उनके ठिकानों पर यह छापेमारी की है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
Last Updated : 13 September 2023, 09:39 AM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार को आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश स्थित उनके ठिकानों पर छापेमारी की.

जानकारी के अनुसार, आजम खान के ठिकानों पर छापेमारी की यह कार्रवाई अल जौहर ट्रस्ट मामले में की गई है. आईटी ने रामपुर, लखनऊ, सहारनपुर और गाजियाबाद स्थित उनके ठिकानों पर यह छापेमारी की है.

'मुझे जानबूझकर फंसा रही सरकार'

जनवरी 2023 में आजम खान ने एक बयान जारी कर कहा था कि वह गरीबों के मसीहा हैं और सरकार द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है. मानहानि मामले में बांद्रा कोर्ट में पेश हुए आजम खान ने बताया कि वह निर्दोष हैं और सरकार उन्हें जानबूझकर फंसा रही है.

उन्होंने कहा, 'सब कुछ मुझे परेशान करने के लिए किया जा रहा है. मैंने कोई क्राइम नहीं किया. अब तक पूंजीवादी विश्वविद्यालय बनाते थे. मैं गरीब आदमी हूं. मैंने विश्वविद्यालय बनाया जो अनाथों से कोई फीस नहीं वसूलता.'

यह भी पढ़ें: G20 समिट में चीन की टीम के पास मिला 'रहस्यमयी सूटकेस', होटल में 12 घंटे चला ड्रामा