share--v1

ISRO: ओह माय गॉड! चंद्रयान और आदित्य के बाद अब इसरो स्पेस में भेजेगा 'बिकनी'

ISRO mission Bikini: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अगले साल जनवरी में एक नए मिशन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Last Updated : 25 September 2023, 04:14 PM IST
फॉलो करें:

ISRO: चंद्रयान-3 और आदित्य एल 1 मिशन की सफलता के बाद इसरो अब अंतरिक्ष की दुनिया में एक और इतिहास रचने जा रहा है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन अगले साल जनवरी में 'बिकिनी' नाम का एक मिशन लॉन्च करेगा. ‘बिकनी’  यूरोपियन स्टार्टअप द एक्सप्लोरेशन का एक मिशन है, जिसे इसरो पीएसएलवी रॉकेट ( (PSLV rocket) से लॉन्च किया जाएग. यह मिशन अंतरिक्ष की दुनिया में बड़ा बदलाव ला सकता है.

मिशन बिकनी ( Mission Bikini) को इसरो का पीएसएलवी रॉकेट (PSLV rocket) पृथ्वी की सतह से 500 किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ेगा. स्पेस में पहुंचने के बाद बिकनी वापस धरती पर आएगा. यह एक्सप्लोरेशन कंपनी द्वारा बनाया गया रीयूजेबल री-एंट्री मॉड्यूल निक्स का एक छोटा वर्जन बताया जा रहा है.

कितना है 'बिकनी' का वजन?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सप्लोरेशन कंपनी द्वारा बनाया गया 'बिकनी' स्पेसक्राफ्ट का वजन मात्र 40 किलो ग्राम है. इस मिशन को पहले यूरोपियन एरियनस्पेस कंपनी को दिया जा रहा थे. हालांकि, बाद  में इसे भारतीय कंपनी ने हासिल कर लिया.

क्या है इस मिशन 'बिकनी' का मकसद?

जनवरी 2024 में लॉन्च हो रहे मिशन बिकनी का मकसद है अंतरिक्ष में सफल डिलवीर करना. अगर यह मिशन सफल होता है तो अंतरिक्ष की दुनिया में एक नया अध्याय लिख दिया जाएगा और फिर आने वाले समय में किसी भी सामान की डिलीवरी अंतरिक्ष में की जा सकती है. इसके सफलता का पैमाना स्पेस में कमर्शियल उड़ानों के लिए दरवाजे खोलेगा. अंतरिक्ष से वापस इसकी एंट्री धरती पर होगी और यह समुद्र में आकर गिरेगा.  

यह भी पढ़ें- National Cinema Day: मूवी प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन सिर्फ 99 रुपए में देख सरेंगे मूवी