menu-icon
India Daily
share--v1

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी को भेजा गया न्यौता, सामने आई तारीख !

Ayodhya Ram Mandir : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अगले साल जनवरी महीने के बीच की जी सकती है. ट्रस्ट ने पीएम मोदी को 15 जनवरी से 24 जनवरी 2024 के बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी को भेजा गया न्यौता, सामने आई तारीख !

नई दिल्ली: राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से जारी है. ऐसे में इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि मंदिर इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा. चर्चा है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अगले साल जनवरी महीने के बीच की जी सकती है. इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से तैयारियां को मुकम्मल रुप दिया दा रहा है. ट्रस्ट ने पीएम मोदी को 15 जनवरी से 24 जनवरी  2024 के बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा है.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी को भेजा गया न्यौता

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि "श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. हमने उनसे कहा है कि अगर आप इसमें शामिल होंगे तो दुनियाभर में हिन्दुस्तान का सम्मान बढ़ेगा. अपने व्यस्त कार्यक्रम से थोड़ा समय निकालकर वो यहां आए. वहीं तारीख को लेकर उन्होंने एक बार फिर से कहा कि हमने 15 जनवरी से 24 जनवरी के बीच का समय मांगा है तारीख कौन सी होगी वो पीएम ही बताएंगे"

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का धार्मिक अनुष्ठान के बाद 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो सकते हैं. रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने का महोत्सव पूरे देश में मनाया जाएगा. इसके लिए ट्रस्ट राम भक्तों से अपील कर देश के हर मठ मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन के लिए कहेगा.

यह भी पढ़ें: सीएम ममता बनर्जी को लगा झटका, त्रिपुरा TMC प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा,जानें क्या रही वजह

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!