दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया. 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. सभी उम्मीदवारों की किस्तम ईवीएम में कैद हो गई है. चुनाव नतीजे 8 फरवरी को आएंगे, लेकिन इससे पहले आज वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल आए. India Daily का AI एग्जिट पोल में एक बार फिर से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का अनुमान है.
India Daily के AI एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 33-43 सीट मिलने के अनुमान हैं. बीजेपी को 27 से 37 सीट मिलने के अनुमान हैं. वहीं कांग्रेस का खाता तक नहीं खुल रहा है. आम आदमी पार्टी के 44 से 50 फीसदी वोट शेयर मिलने के अनुमान हैं. वहीं बीजेपी को 40 से 44 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.
AAP ने 2013, 2015 और 2020 में लगातार जीत हासिल की
दिल्ली में फिलहाल आम आदमी पार्टी की सरकार है. AAP ने 2013, 2015 और 2020 में लगातार जीत हासिल की. जबकि बीजेपी और कांग्रेस भी मैदान में हैं और वापसी के लिए जोर लगा रहे हैं. बीजेपी ने दिल्ली में 1993 में जीत हासिल की थी, उसके बाद कभी जीत नसीब नहीं हुई. वहीं, कांग्रेस ने 1998, 2003, 2008 में लगातार जीत हासिल की और शीला दीक्षित मुख्यमंत्री रहीं.
फाइनल नतीजे 8 फरवरी को
दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. अभी तक के आए आंकड़ों में करीब 58 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. हालांकि, मतदान से जुड़े फाइनल आंकड़े अभी आने बाकी है. साल 2013 में 65.63% वोटिंग हुई थी. 2015 में 67.12% और 2020 में 62.59% वोटिंग हुई थी. तीनों बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी. बता दें कि राजधानी की सभी 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वोटिंग खत्म होने के साथ ही कैंडिडेट्स की किस्मत EVM में कैद हो गई है. अब फाइनल नतीजे का इंतजार है.