इंडिया गठबंधन के पार्ट केजरीवाल ने मध्य प्रदेश की जनता से किया कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आह्वान

MP News: रीवा में रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने मध्य प्रदेश की जनता से प्रदेश से बीजेपी और कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.

इंडिया गठबंधन के पार्ट केजरीवाल ने मध्य प्रदेश की जनता से किया कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आह्वान
Share:

Madhya Pradesh Assembly Elections: एक तरफ आम आदमी पार्टी बीजेपी को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए बनाए गए इंडिया गठबंधन को ताकत दे रही है, वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश की जनता से इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को ही प्रदेश से उखाड़ फेंकने की अपील कर डाली.

केजरीवाल ने किया कांग्रेस-बीजेपी को उखाड़ फेंकने का आह्वान

आगामी विधानसभा चुनावों के आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज मध्य प्रदेश के रीवा में एक जनसभा को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने मध्य प्रदेश की जनता से प्रदेश से बीजेपी और कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.

'एक बार मौका दो आप इन दोनों पार्टियों को भूल जाएंगे'

केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'मध्य प्रदेश में 2 पार्टियां (कांग्रेस व बीजेपी) हैं. एक बार इसका राज, एक बार उसका राज. इस बार आप लोग भी इन दोनों पार्टियों को उखाड़कर फेंक दो. 

आप आम आदमी पार्टी को एक मौका दे दो. मैं आपको चेलैंज करता हूं इन दोनों पार्टियों को भूल जाओगे.'

'सरकार का एक-एक पैसा मध्य प्रदेश की जनता पर खर्च होगा'

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं है. इन लोगों ने जनता को लूटा है. उन्होंन कहा कि हमने दिल्ली में भ्रष्टाचार को खत्म किया. 

पंजाब में हमारी सरकार बनी तो हमने पूर्व मंत्रियों पर छापे मारे. हम उन्हें जेल में डालेंगे. इनके घर से जितना पैसा निकलेगा उससे आपकी शिक्षा और बिजली मुफ्त हो जाएगी. मध्य प्रदेश सरकार का एक-एक पैसा जनता के ऊपर खर्च होगा.

यह भी पढ़ें: MP Elections: सरकारी नौकरी, मुफ्त बिजली, पानी, इलाज....केजरीवाल ने मध्य प्रदेश की जनता को दीं ये 10 गारंटियां


 

Published at : September 18, 2023 09:41:00 PM (IST)