Madhya Pradesh Assembly Elections: एक तरफ आम आदमी पार्टी बीजेपी को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए बनाए गए इंडिया गठबंधन को ताकत दे रही है, वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश की जनता से इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को ही प्रदेश से उखाड़ फेंकने की अपील कर डाली.
आगामी विधानसभा चुनावों के आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज मध्य प्रदेश के रीवा में एक जनसभा को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने मध्य प्रदेश की जनता से प्रदेश से बीजेपी और कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'मध्य प्रदेश में 2 पार्टियां (कांग्रेस व बीजेपी) हैं. एक बार इसका राज, एक बार उसका राज. इस बार आप लोग भी इन दोनों पार्टियों को उखाड़कर फेंक दो.
आप आम आदमी पार्टी को एक मौका दे दो. मैं आपको चेलैंज करता हूं इन दोनों पार्टियों को भूल जाओगे.'
#WATCH मध्य प्रदेश में दो पार्टियां हैं...इस बार आप लोग इन दोनों पार्टियों को उखाड़ फेंकिए और आम आदमी पार्टी को एक मौका दीजिए...मैं आपको चुनौती देता हूं, आप इन दोनों पार्टियों को भूल जाएंगे: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, रीवा, मध्य प्रदेश pic.twitter.com/Mut45ZD7Np
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं है. इन लोगों ने जनता को लूटा है. उन्होंन कहा कि हमने दिल्ली में भ्रष्टाचार को खत्म किया.
पंजाब में हमारी सरकार बनी तो हमने पूर्व मंत्रियों पर छापे मारे. हम उन्हें जेल में डालेंगे. इनके घर से जितना पैसा निकलेगा उससे आपकी शिक्षा और बिजली मुफ्त हो जाएगी. मध्य प्रदेश सरकार का एक-एक पैसा जनता के ऊपर खर्च होगा.
यह भी पढ़ें: MP Elections: सरकारी नौकरी, मुफ्त बिजली, पानी, इलाज....केजरीवाल ने मध्य प्रदेश की जनता को दीं ये 10 गारंटियां
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!