IND vs AUS: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. भारत ने मेजबान साउथ अफ्रीका को हराकर तो ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा.
पहले सेमीफाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया. वहीं दूसरे सेमी में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया. अब दोनों टीम फाइनल में आमने-सामने होगी. अंडर 19 में फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो बार भिड़ंत हुई है. दोनों बार भारत ने बाजी मारी है.
इसके पहले भारत ने 2012 में और 2018 में कंगारूओं को हरा चुका है. इस बार अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो ये जीत की हैट्रिक होगी. 2022 में भारत ने इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
Stage set for a cracking Sunday Final in the #U19WorldCup! 🏟️
— BCCI (@BCCI) February 8, 2024
India 🆚 Australia
Follow the match on https://t.co/Z3MPyeL1t7 and the official BCCI App 📱#BoysInBlue | #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/lwJ4ag4wOc
भारत अंडर-19 वर्ल्ड की चैंपियन टीम है. पांच बार खिताब अपने नाम कर चुकी है. इसबार भारत 9वीं बार फाइनल में पहुंची है. फाइनल में भारत को तीन बार हार का सामना भी करना पड़ा है. भारतीय टीम ने यह वर्ल्ड कप खिताब 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 सीजन में जीते हैं. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 बार खिताब जीता है. उसने यह खिताब 1998, 2002 और 2010 सीजन में जीते हैं.
2000 सीजन - Vs श्रीलंका - 6 विकेट से जीते
2008 सीजन - Vs साउथ अफ्रीका - 12 रन से जीते
2012 सीजन - Vs ऑस्ट्रेलिया - 6 विकेट से जीते
2018 सीजन - Vs ऑस्ट्रेलिया - 8 विकेट से जीते
2022 सीजन - Vs इंग्लैंड - 4 विकेट से जीते
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!