menu-icon
India Daily

'बंगाल-बिहार पर कब्जा करोगे तो क्या हम लॉलीपॉप खाएंगे', बांग्लादेश को ममता बनर्जी की खुली चुनौती

ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग इसका राजनीतिकरण करने की सोच रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि इससे आपके राज्य और वहां मौजूद आपके दोस्तों को भी नुकसान होगा. बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश से कई लोग सीमा पार करके राज्य में आना चाहते हैं. बीएसएफ नजर रख रही है

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
mamata banerjee
Courtesy: Social Media

बांग्लादेश और भारत के बीच बढ़ते तनाव के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यंत्री ममता बनर्जी ने सभी मीडिया और नेताओं से शांत रहने का आग्रह किया है. ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ भी ऐसा बयान न दें जिससे राज्य के सीमा पर तनाव बढ़े. विधानसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि पड़ोसी देश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर सभी चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख या ईसाई दंगे नहीं करते. असामाजिक तत्व दंगे शुरू करते हैं. हमें ऐसी कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए जिससे बंगाल में खराब स्थिति पैदा हो. मुझे खुशी है कि यहां हिंदू और मुस्लिम अल्पसंख्यक दोनों ही बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक नेता रैली निकालना चाहते थे. मैंने उनसे ऐसा न करने को कहा. कई लोग इसे अवसर के रूप में इस्तेमाल करते हैं. वे एक और दंगा शुरू कर देंगे. हम दंगे नहीं चाहते, हम शांति चाहते हैं. हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी का खून एक ही है. उन्होंने मीडिया के एक वर्ग से बांग्लादेश की स्थिति के बारे में संयम बरतने की अपील की. ​​उन्होंने कहा, यह उत्तर प्रदेश या राजस्थान नहीं है कि हम आपको प्रतिबंधित कर दें या गिरफ्तार कर लें. लेकिन मैं आपसे अनुरोध करती हूं. कई फर्जी वीडियो चल रहे हैं. एक राजनीतिक दल आग लगाने की कोशिश कर रहा है. दोनों समुदायों को इस पर सतर्क रहना चाहिए.

इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए-ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग इसका राजनीतिकरण करने की सोच रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि इससे आपके राज्य और वहां मौजूद आपके दोस्तों को भी नुकसान होगा. बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश से कई लोग सीमा पार करके राज्य में आना चाहते हैं. बीएसएफ नजर रख रही है. हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. जिनके पास पैसे हैं वे विमान या ट्रेन से आ रहे हैं, लेकिन गरीब लोग नहीं आ सकते. हम सीमा को नहीं संभालते. उन्हें (केंद्र को) करने दें. हम विदेश मंत्रालय के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते. 

बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा करने का सोचना भी मत

बनर्जी ने सीमा पार से कुछ भड़काऊ टिप्पणियों का भी जवाब दिया. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के एक नेता ने हाल ही में भारत की आलोचना की और कहा कि वे बंगाल, बिहार और ओडिशा पर अपना दावा करेंगे. एक अन्य वायरल वीडियो में बांग्लादेश के दो पूर्व सैनिकों ने दावा किया कि पड़ोसी देश के सैनिक कुछ ही दिनों में बंगाल पर कब्जा कर सकते हैं.  बनर्जी ने आज कहा, आप बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा कर लेंगे और हम लॉलीपॉप खाएंगे? ऐसा सोचना भी मत.