menu-icon
India Daily

त्योहारी सीजन में दिल्ली दहलाने की साजिश! आतंकी मॉड्यूल का इनपुट, पुलिस ने लोगों से की ये अपील

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में आतंकी हमले का खतरा है. एजेंसियों की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. आतंकी भीड़भाड़ वाले इलाके, इजराइली दूतावास, विदेशी मूवमेंट वाले इलाके और अन्य धार्मिक स्थलों को निशाना बना सकते हैं. यह खुफिया अलर्ट नवरात्रि से लेकर दिवाली तक के लिए जारी किया गया है.

auth-image
Om Pratap
Delhi News
Courtesy: Social Media

राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक ओर देश में चारों ओर त्योहारों का माहौल चल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली का माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो रही है. इसके लिए दिल्ली पुलिस को भी अलर्ट किया गया है. दरअसल खबर आ रही है. भीड़भाड़ वाले इलाके में कोई हमला हो सकता है.

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने अपने मकसद में कामयाब होने के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मूवमेंट शुरू कर दिया है. इसलिए दिल्ली में खुफिया एजेंसियों को भी आतंकी हमले के लिए अलर्ट किया गया है. खुफिया एजेंसियों ने आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हुए इनपुट दिल्ली पुलिस के साथ शेयर की है.

दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश

खबर है कि आतंकी हमले में टेरर मॉड्यूल किसी भी बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी अपनी साजिश को अंजाम देने के लिए विदेशी नागरिकों को भी ढाल बनाकर किसी बड़े टेरर मॉड्यूल को अंजाम दे सकते हैं.

खुफिया एजेंसी को मिला टेरर मॉड्यूल का इनपुट

कयास लगाए जा रहे हैं कि आतंकियों के निशाने पर पब्लिक मूवमेंट वाली हर जगह और कुछ देशों के दूतावास भी शामिल हो सकते हैं. सभी की निगरानी बढ़ाने के लिए अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस को मार्केट की पेट्रोलिंग बढ़ाने, सभी बाजारों, प्रापर्टी डीलर, कार डीलर के दफ्तर, गैरेज पर चेकिंग करने से जुड़े आदेश दिए गए हैं. इन सब के अलावा सोशल मीडिया पर धार्मिक आपत्तिजनक कंटेंट से भी माहौल खराब करने की साजिश भी शामिल हैं. इसलिए पहले से अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने भी लोगों से अपील की है किसी भी तरह की संदिग्ध शख्स या सामान को देखें तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दे. दिल्ली के सभी भीड़-भाड़ वाले इलाके में पुलिस सादे कपड़े में तैनात हैं.