menu-icon
India Daily

'4 बच्चे पैदा करो, एक लाख ले जाओ', मध्य प्रदेश ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने किया ऐलान

मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त एक बोर्ड के अध्यक्ष ने देश में जनसंख्या बढ़ाने पर ईनाम देने का एलान किया है. बोर्ड के प्रमुख ने 4 बच्चे पैदा करने वालों को एक नया ऑफर  पेश किया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
4 CHILDREN
Courtesy: X

Chairman of MP Brahmin Welfare Board: मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त एक बोर्ड के अध्यक्ष ने देश में जनसंख्या बढ़ाने पर ईनाम देने का एलान किया है. बोर्ड के प्रमुख ने 4 बच्चे पैदा करने वालों को एक नया ऑफर  पेश किया है. बोर्ड के प्रमुख विष्णु राजोरिया ने युवा ब्राह्मण दंपतियों से चार बच्चे पैदा करने वाले को एक लाख रुपए के पुरस्कार का एलान किया है. बता दें पंडित विष्णु राजोरिया, 'परशुराम कल्याण बोर्ड' के अध्यक्ष हैं और राज्य कैबिनेट मंत्री का दर्जा रखते हैं. 

इंदौर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राजोरिया ने कहा कि 'विधर्मियों' की संख्या इसलिए बढ़ रही है क्योंकि 'हमने अपने परिवारों पर ध्यान देना बंद कर दिया है.' उन्होंने कहा, 'मुझे युवाओं से बहुत उम्मीदें हैं' हम बुजुर्गों से बहुत उम्मीद नहीं कर सकते. ध्यान से सुनिए, आप भावी पीढ़ी की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं. युवा एक बच्चे के बाद ही घर बसा लेते हैं. यह बहुत समस्याजनक है. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप कम से कम चार बच्चे पैदा करें.' अपनी बात को आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा 'चार बच्चों वाले दंपतियों को एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. "मैं बोर्ड का अध्यक्ष रहूं या न रहूं, पुरस्कार दिया जाएगा.'

4 बच्चे पैदा करो, एक लाख ले जाओ

मध्य प्रदेश ब्राह्मण संगठन के प्रमुख ने दम्पतियों से कहा, "4 बच्चे पैदा करो, 1 लाख पाओ'. राजोरिया ने कहा कि युवा अक्सर उनसे कहते हैं कि अब शिक्षा महंगी हो गई है. 'किसी तरह गुजारा करो, लेकिन बच्चे पैदा करने में पीछे मत रहो. नहीं तो विधर्मी इस देश पर कब्जा कर लेंगे.'

बाद में राजोरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी घोषणा एक 'व्यक्तिगत पहल' थी, न कि कोई सरकारी पहल. 'यह मेरा सामाजिक वक्तव्य है, जो एक सामुदायिक कार्यक्रम में दिया गया है. ब्राह्मण समाज इन प्रतिबद्धताओं को पूरा कर सकता है, जिसमें बच्चों को उच्च पदों के लिए शिक्षा और प्रशिक्षण देना शामिल है. 

कांग्रेस ने साधा निशाना 

कांग्रेस के मुकेश नायक ने कहा कि राजोरिया को अपनी टिप्पणी पर पुनर्विचार करना चाहिए. 'मेरे मित्र, वे विद्वान व्यक्ति हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जनसंख्या वृद्धि आज दुनिया की बड़ी समस्याओं में से एक है. जितने कम बच्चे होंगे, उनकी शिक्षा सुनिश्चित करना उतना ही आसान होगा। एक भ्रम पैदा किया जा रहा है कि मुसलमानों की संख्या हिंदुओं से ज़्यादा हो जाएगी और वे हिंदुओं को खा जाएँगे.ये सब काल्पनिक विचार हैं. हमारा देश तभी शक्तिशाली होगा जब हम एकजुट होंगे.'

भाजपा ने क्या किनारा 

वहीं भाजपा ने इस टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया है. भाजपा सरकार नियमों और संविधान के अनुसार काम करती है. उन्होंने जो कुछ भी कहा वह उनकी निजी राय हो सकती है. सरकार का मानना ​​है कि यह मामला माता-पिता का फैसला है. पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है.'राजोरिया ने कहा कि युवा अक्सर उनसे कहते हैं कि अब शिक्षा महंगी हो गई है. 'किसी तरह गुजारा करो, लेकिन बच्चे पैदा करने में पीछे मत रहो। नहीं तो विधर्मी इस देश पर कब्जा कर लेंगे.'