हरियाणा के रेवाड़ी जिले में हत्या का एक दिल दहलाने वाला केस सामने आया है. रेप के आरोपी एक शख्स ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया है, जिसे सुनकर आप कांप जाएंगे. शख्स रात के अंधेरे में सूट सलवार पहनकर पीड़िता के घर में घुस आया था और उसकी हत्या कर दी थी. पीड़िता ने कुछ दिन पहले ही पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की थी. पीड़िता के घरवाले मांग कर रहे थे कि आरोपी को पकड़ लिया जाए. आरोपी एक चिमनी के सहारे घर में घुसा और पीड़िता को मार डाला.
पीड़िता ने 16 जुलाई को ही एक शख्स के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था. हमलावर, लड़के कपड़ों में घर में घुसा और अंदर से गेट बंद कर लिया. उसने ईंट और एक धारदार हथियार से महिला पर लगातार वार किया, उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला बोला. उसने लगातार प्राइवेट पार्ट पर इतना हमला बोला कि पीड़िता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
पीड़िता का भाई, हमले के वक्त घर में ही मौजूद था. वह सब देख रहा था. पीड़िता के भाई का कहना है कि वह अपनी बहन के घर आया था. पीड़िता का पति नाइट शिफ्ट पर बाहर गया था. बहन सोई थी, जैसे ही वह उठी और बाहर तभी वह सोई की चिमनी लगे लोहे के जाल को उखाड़कर नीचे कूद गया.
आरोपी ने बाहर का कमरा बंद कर दिया और उसकी बहन पर एक के बाद ताबड़तोड़ हथियार से वार किया, जिसके बाद उसकी जान चली गई. 15 दिन पहले ही उस पर रेप का एक दर्ज कराया गया था. पुलिस ने कहा है कि केस बेहद गंभीर है और इसकी छानबीन की जा रही है. महिला की उम्र 36 साल है. हत्या करने वाले शख्स का नाम सुधीर है.
बहन पर जब आरोपी हमला कर रहा था, तब भाई सो रहा था. उसकी नींद खुली को तो देखा उसे कोई मार रहा है. उसकी आंखों के सामने ही सुधीर ने हत्या कर दी. पहले उस पर ईंट-पत्थर बरसाए फिर गला घोंट दिया. वारदात के बाद वह भाग गया. वह चिल्लाता रहा, तब जाकर पड़ोसी आए और दरवाजा खोल सके.
सुधीर आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं. उसने पीड़िता के साथ रेप किया था. पीड़िता का परिवार, पुलिस से एक्शन की गुहार लगा रहा था. कोर्ट में अर्जी भी दायर की थी लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी. वह खुद पर हुए केस से बौखला गया था और उसने ताबड़तोड़ पीड़िता को धारदार हथियार और पत्थर मार डाला.