share--v1

Haryana Hookah Bar: नशे के खिलाफ हरियाणा सरकार का बड़ा एक्शन, CM खट्टर ने हुक्का बार पर लगाया बैन

Haryana Hookah Bar Ban: हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी हुक्का बार को बंद करने का ऐलान कर दिया गया है. ये रोक ग्रामीण इलाकों में इस्तेमाल होने वाले पारंपरिक हुक्के पर लागू नहीं होगी.

auth-image
Amit Mishra
Last Updated : 26 September 2023, 06:56 AM IST
फॉलो करें:

Haryana Hookah Bar Ban: हरियाणा (Haryana) सरकार नशे की रोकथाम के लिए एक्शन मोड में नजर आ रही है. राज्य में नशे के खिलाफ साइक्लोथॉन रैली का आयोजन किया गया था, जो सोमवार को सीएम सिटी करनाल में खत्म हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया, जिसके तहत राज्य के सभी हुक्का बार (Hookah Bar) को बंद करने का ऐलान कर दिया गया है. इसके तहत राज्य भर में होटल, रेस्तरां, बार और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में ग्राहकों को 'हुक्का' परोसने पर व्यापक प्रतिबंध लग गया है. हालांकि, ये रोक ग्रामीण इलाकों में इस्तेमाल होने वाले पारंपरिक हुक्के पर लागू नहीं होगी.

सीएम खट्टर ने किया पंजाब का जिक्र

रैली में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सीएम खट्टर ने पंजाब का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारा बड़ा भाई पंजाब नशे से बुरी तरह प्रभावित हो चुका है. हम पंजाब की जनता से अनुरोध करते है कि नशे जैसे भयंकर जहर को खत्म करने के लिए कार्य करें, हम भी सहयोग करेंगे. नशा खत्म करने के लिए हरियाणा सरकार तकनीक के माध्यम से नशा करने वाले और कराने वालों का डेटा एकत्रित कर रही है. सीएम ने ये भी कहा कि नशे के खिलाफ केवल यात्रा भर से ही हमारा लक्ष्य पूरा नहीं होगा, इसे जड़ से मिटाने के लिए हमें लगातार अभियान चलाना होगा. नशे की सप्लाई चेन को तोड़ना होगा, जिसको लेकर सरकार कार्रवाई कर रही है.

 

जनता को किया गया जागरूक

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मुताबिक साइक्लोथॉन ने करीब 2000 किमी की दूरी तय की. इस दौरान नशे की वजह से से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जनता को जागरूक किया गया है. सीएम का कहना है कि राज्य में तीन स्तर पर नशे के खिलाफ कार्रवाई हो रही. पहला है जन जागरुकता, दूसरा नशा मुक्ति और पुनर्वास प्रयास है. इसके बाद आखिरी नशीली दवाओं के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई है.

यह भी पढ़ें: Today Top News: पढ़ें 26 सितंबर 2023 की बड़ी खबरें जिनपर रहेगी नजर

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें