menu-icon
India Daily

Gujarat News: गुजरात में गिरफ्तार 'सीरियल किलर', पहले लड़की के साथ किया रेप, फिर उतारा मौत के घाट

गुजरात पुलिस का कहना है कि, आरोपी राहुल जाट 2024 में भी कई मामलों में सजा काट चुका था, जिनमें ट्रक चोरी और अवैध हथियार तस्करी के आरोप थे. राहुल ने अपनी यात्रा के दौरान ट्रेन के कोचों में महिला यात्रियों का शिकार किया, खासकर उन कोचों में जो विकलांग लोगों के लिए बने हुए थे.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Gujarat Police Arrested
Courtesy: Social Media

Gujarat Crime: गुजरात के वलसाड जिले से कुछ दिनों पहले दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. जिस पर अब गुजरात पुलिस ने 19 साल की युवती के साथ रेप और हत्या करने वाले 30 साल के सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान राहुल जाट के रूप में हुई है, जो हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. राहुल जाट कई राज्यों में हत्या और लूट की घटनाओं में शामिल रहा है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात पुलिस की जांच में पता चला है कि, राहुल जाट ने अपनी ज्यादातर हत्याएं और लूट ट्रेन में कीं, जिससे वह एक महीने के अंदर 5 हत्याओं में शामिल हो चुका था. पुलिस ने राहुल को पकड़ने के लिए अभियान चलाया, जब 14 नवम्बर को वलसाड जिले के उडवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास एक युवती की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली थी. दरअसल, युवती अपनी ट्यूशन क्लास से घर लौट रही थी, जब उसे रेप और हत्या का शिकार बनाया गया था.

हत्या और दुष्कर्म की जांच में खुलासा

पीटीआई न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, युवती पर पीछे से हमला किया गया था, फिर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद हत्या कर दी गई. सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने राहुल जाट को संदिग्ध के रूप में पहचान लिया. बाद में यह पता चला कि राहुल जाट को लाजपोर सेंट्रल जेल, सूरत से रिहा किया गया था. गिरफ्तारी से एक दिन पहले, 24 नवम्बर को राहुल ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास एक महिला को लूटकर हत्या की थी.

गुजरात में सामने आए हत्या और लूट के मामले

इस मामले में एसपी करनराज वघेला ने पीटीआई से बातचीत में कहा, "राहुल जाट को पकड़ना हमारे लिए चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि वह लगातार अपनी जगह बदल रहा था और कई जगहों पर यात्रा करता था. हमें पता चला कि वह कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और महाराष्ट्र में कम से कम 4 हत्याओं और लूटों में शामिल था.

उन्होंने आगे कहा, "राहुल ने अक्टूबर में महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन के पास एक महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम देकर उसको मौत के घाट उतार दिया था. इसके अलावा, उसने पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन के पास एक बुजुर्ग शख्स की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी.

आरोपी को दबोचने के लिए बनी  50 पुलिसकर्मियों की टीम

गुजरात पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 50 पुलिस कर्मियों की एक टीम बनाई थी, जिसमें महाराष्ट्र, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और ओडिशा की पुलिस से भी मदद ली गई, जिसके बाद राहुल जाट को आखिर में वाशी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया था.

पुलिस के अनुसार, राहुल जाट 2018 से 2019 तक जेल में था, और फिर 2024 में भी कई मामलों में सजा काट चुका था, जिनमें ट्रक चोरी और अवैध हथियार तस्करी के आरोप थे. राहुल ने अपनी यात्रा के दौरान ट्रेन के कोचों में महिला यात्रियों का शिकार किया, खासकर उन कोचों में जो विकलांग लोगों के लिए बने हुए थे.

जानें आरोपी राहुल जाट के खिलाफ कौन-कौन से मामले दर्ज?

राहुल जाट के खिलाफ हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में दर्जनों मामले दर्ज हैं. जहां नवंबर 2023 में उसने कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन में एक फेमस तबला वादक की हत्या कर दी थी. इसके अलावा, उसने पुणे से कन्याकुमारी ट्रेन और मिनुगुरु एक्सप्रेस ट्रेन में भी महिला यात्रियों के साथ रेप और हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया था.