share--v1

GST Council Meeting: अक्टूबर में होगी जीएसटी काउंसिल की 52वीं बैठक, डेट आई सामने, लिए जा सकते हैं ये बड़े फैसले

GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल की 52वीं बैठक की तारीख का एलान कर दिय गया है. यह बैठक अगले महीने होगी.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Last Updated : 26 September 2023, 06:03 PM IST
फॉलो करें:

GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल की 52वीं मीटिंग को लेकर तारीख का एलान हो चुका है. अगले महीने की 7 तारीख को (7 October) को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स की बैठक होनी है. नवंबर में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए जीएसटी काउंसिल की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. यह मीटिंग केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होगी.  इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

एक्स पर दी गई जानकारी

जीएसटी काउंसिल की ओर से 52वीं बैठक तारीख की घोषणा की गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर GST Council ने ट्वीट करते हुए लिखा- "जीएसटी परिषद की 52वीं बैठक 7 अक्टूबर, 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में होगी."

किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

7 अक्टूबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाली जीएसटी काउंसिल की 52वीं बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बैठक में मोटे अनाज पर जीएसटी दरों को कम किया जा सकता है. मोटे अनाजों के इस्तेमाल से बने पैकेज्ड प्रोडक्ट्स पर भी जीएसटी की दरों को घटाकर शून्य किया जा सकता है. बैठक में  Insurance पर जीएसटी को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

इस बैठक में ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. पिछली मीटिंग में 1 अक्टूबर से कैसिनो, हॉर्स रेसिंग और ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों से 28 फीसदी जीएसटी वसूलने की बात कही गई थी. अब 7 अक्टूबर को होने वाली बैठक पर इसे लागू करने (Implementation) के ऊपर चर्चा हो सकती है. 

गेमिंग कंपनियों ने सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध किया था. अभी भी कंपनी के मालिक अपना विरोध जताया रहे हैं. अब देखना यह होगा कि आखिर बैठक में क्या फैसला लिया जाएगा. इससे पहले GST काउंसिल की 51वीं बैठक बीते 2 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई थी. मीटिंग में कैसिनो, हॉर्स रेसिंग और ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने का बड़ा फैसला लिया गया था. 

यह भी पढ़ें-  संबित पात्रा ने बघेल सरकार के खिलाफ पेश किया आरोप पत्र, राहुल गांधी से दागे तीखे सवाल, 316 वादों की दिलाई याद