menu-icon
India Daily

अंडरवियर में मिला करोड़ों का सोना, IGI एयरपोर्ट पर दबोचा गया तस्कर

आरोपी यात्री ने अपने शरीर पर और सामानों के अंदर सोने को केमिकल पेस्ट के रूप में छिपा रखा था. जब कस्टम अधिकारियों ने शक के आधार पर उसकी जांच की, तो यह तस्करी का मामला सामने आया. आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने तस्करी किए गए सोने को जब्त कर लिया और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Gold worth crores found in underwear
Courtesy: Social Media

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोने की तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश किया है. कस्टम अधिकारियों ने एक हवाई यात्री को गिरफ्तार किया, जिसके पास से लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का सोना बरामद हुआ. यह सोना खास तरीके से तस्करी किया गया था, जिसे केमिकल पेस्ट के रूप में छुपाया गया था.

सूत्रों के अनुसार, आरोपी यात्री ने अपने शरीर पर और सामानों के अंदर सोने को केमिकल पेस्ट के रूप में छिपा रखा था. जब कस्टम अधिकारियों ने शक के आधार पर उसकी जांच की, तो यह तस्करी का मामला सामने आया. आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने तस्करी किए गए सोने को जब्त कर लिया और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.

नए तरीके से तस्करी

इस घटना से यह भी साफ होता है कि तस्करी करने वाले अब न केवल पारंपरिक तरीकों का सहारा ले रहे हैं, बल्कि नये-नये तरीकों का इस्तेमाल भी कर रहे हैं ताकि उन्हें पकड़ा न जा सके. केमिकल पेस्ट के रूप में सोने की तस्करी का यह तरीका पहले कभी सामने नहीं आया था, जिससे तस्करों की नई रणनीतियों की ओर इशारा मिलता है. 

कस्टम विभाग ने कहा कि इस मामले में सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इस प्रकार के अवैध कृत्य से निपटने के लिए उनकी मुहिम जारी रहेगी. एयरपोर्ट पर इस तरह के घटनाओं को रोकने के लिए कस्टम विभाग और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मिलकर कड़ी निगरानी रख रही हैं. 

भारत में सोने की तस्करी एक बड़ा मुद्दा

सोने की तस्करी को लेकर भारतीय कस्टम विभाग की सक्रियता बढ़ी है और पिछले कुछ महीनों में ऐसी कई बड़ी कार्रवाइयां सामने आई हैं. इन घटनाओं ने तस्करी के तरीकों में हो रही जटिलता को उजागर किया है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों को अपनी रणनीतियों को और सख्त करने की आवश्यकता महसूस हो रही है.  इस घटना ने यह भी प्रमाणित किया है कि भारत में सोने की तस्करी एक बड़ा मुद्दा बन चुका है, और कस्टम विभाग के अधिकारियों की यह कार्रवाई तस्करी के मामलों में नियंत्रण बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम है.