menu-icon
India Daily

Gold-Silver Rate: दिवाली के दिन सोना-चांदी के दामों में हलचल, सस्ता हुआ गोल्ड; जानें आपके शहर में क्या है रेट

Gold-Silver Rate: धनतेरस के मौके पर सोने और चांदी के दामों में फिर बदलाव देखने को मिला है. अगर आप भी आज, 31 अक्टूबर को सोना या चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो सबसे पहले जान लें कि आज के ताजा भाव क्या हैं. खासतौर पर, 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के दामों में हलचल है और बाजार में इसकी गूंज सुनाई दे रही है.

auth-image
India Daily Live
Gold-Silver Rate
Courtesy: Pinterest

Gold-Silver Rate: धनतेरस के मौके पर सोने और चांदी के दामों में फिर बदलाव देखने को मिला है. अगर आप भी आज, 31 अक्टूबर को सोना या चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो सबसे पहले जान लें कि आज के ताजा भाव क्या हैं. खासतौर पर, 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के दामों में हलचल है और बाजार में इसकी गूंज सुनाई दे रही है. आज सोने के दाम में 490 रुपये तक की गिरावट आई है, जबकि चांदी की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ. 

18 कैरेट सोना

दिल्ली: 10 ग्राम – 59,970 रुपये
मुंबई: 10 ग्राम – 59,850 रुपये
इंदौर और भोपाल: 10 ग्राम – 59,890 रुपये
चेन्नई: 10 ग्राम – 60,250 रुपये

22 कैरेट सोना

भोपाल और इंदौर: 10 ग्राम – 73,200 रुपये
दिल्ली, जयपुर और लखनऊ: 10 ग्राम – 73,300 रुपये
मुंबई, हैदराबाद, और कोलकाता: 10 ग्राम – 73,150 रुपये

24 कैरेट सोना

भोपाल और इंदौर: 10 ग्राम – 79,850 रुपये
दिल्ली, जयपुर और चंडीगढ़: 10 ग्राम – 79,950 रुपये
हैदराबाद, बैंगलुरू और चेन्नई: 10 ग्राम – 79,800 रुपये

चांदी के ताजा दाम

चांदी खरीदने की योजना बनाने वालों के लिए दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, और कोलकाता में 1 किलो चांदी का भाव 98,000 रुपये है. जबकि चेन्नई, मदुरै, हैदराबाद, और केरल में चांदी का दाम थोड़ा अधिक, 1,07,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच चुका है.