Gangs of Basepur in Haryana Video: आपने कुछ समय पहले आई फिल्म गैंग्स ऑफ बासेपुर तो सभी ने देखी ही होगी. इसमें कहीं भी कोई भी फायरिंग कर देता था. ऐसी ही नजारा हरियाणा के भिवाणी में देखने को मिला है. यहां बाइक पर आए दो बदमाशों ने घर के बाहर खड़े एक शख्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसी दौरान एक महिला ने साहस दिखाया और बदमाशों को खदेड़ा. घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक मामला हरियाणा के भिवानी जिले का है. यहां बाइक सवार दो हमलावरों एक घर में घुसकर 8-10 राउंड फायरिंग की. बताया गया है कि हमला डाबर कॉलोनी में सुबह करीब 8 बजे हुआ, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. ये हमला यहां रहने वाले हरिकिशन पर किया गया था. गोलियों की आवाज सुनकर बाहर आई एक महिला ने अद्भुत बहादुरी का परिचय दिया. बंदूकधारियों पर लाठी से खदेड़ दिया.
भिवानी , हरियाणा
— Shivam Yadav (@ShivamYadavjii) November 28, 2023
हरियाणा में रामराज्य चल रहा है ,अपने घर के बाहर खड़े व्यक्ति पर 2 बाइक से आए युवकों द्वारा अंधाधुंध गोलियां चलाई गई।
खट्टर साहब आपकी सरकार में गुंडे बेलगाम हो गए है। pic.twitter.com/scAfDh4w5h
ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है, जिसमें हमले की भयावह तस्वीर कैद हुई है. गंभीर रूप से घायल हरिकिशन को सिविल अस्पताल ले भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया है. इलाके की अनाज मंडी चौकी, सिटी थाना और सीआईए के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक फायरिंग का कारण साफ नहीं हुआ है. हमलावरों की तलाश की जा रही है.