menu-icon
India Daily

'क्या राहुल गांधी को हिंडनबर्ग की बंद हो चुकी ‘दुकान’ का ‘ठेका’ मिल गया है?' पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर ‘शहरी नक्सलियों’ की सोच की ‘पूरी तरह गिरफ्त’ में होने का आरोप लगाया और उनसे सवाल किया कि क्या अब उन्हें हिंडनबर्ग रिसर्च की बंद हो चुकी ‘दुकान’ का ‘ठेका’ मिल गया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
ravi shankar prasad
Courtesy: x

Union Minister Ravi Shankar Prasad: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर ‘शहरी नक्सलियों’ की सोच की ‘पूरी तरह गिरफ्त’ में होने का आरोप लगाया और उनसे सवाल किया कि क्या अब उन्हें हिंडनबर्ग रिसर्च की बंद हो चुकी ‘दुकान’ का ‘ठेका’ मिल गया है.

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी की उस टिप्पणी के लिए भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस केवल भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से ही नहीं बल्कि ‘इंडियन स्टेट’ (भारतीय राज व्यवस्था) से भी लड़ रही है.उन्होंने दावा किया कि ‘इंडियन स्टेट’ एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारत के संवैधानिक पहचान का प्रतिनिधित्व करता है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल से चिंतन करने को कहा

प्रसाद ने आरएसएस की एक राष्ट्रवादी संगठन के रूप में प्रशंसा करते हुए कहा कि यह समाज की भलाई और देशभक्ति फैलाने के लिए काम कर रहा है. उन्होंने राहुल से चिंतन करने को कहा कि उनकी पार्टी कहां पहुंच गई है और आरएसएस एवं भाजपा क्या बन गए हैं. प्रसाद ने तंज कसते हुए कहा कि अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडरबर्ग रिसर्च ने उस दिन अपनी दुकान बंद कर दी, जिस दिन कांग्रेस ने यहां अपने नए मुख्यालय भवन का उद्घाटन किया.

उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में पूछा, ‘‘क्या राहुल गांधी को अब इस दुकान का ठेका मिल गया है? राहुल गांधी शहरी नक्सलियों की सोच प्रक्रिया की पूरी तरह से गिरफ्त में हैं.’’

प्रसाद ने कहा कि ऐसा लगता है कि अमेरिका में रहने वाले अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस की दुकान भी बंद होने जा रही है क्योंकि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में नया प्रशासन कार्यभार संभालने जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि सोरोस, हिंडनबर्ग को फंड करता है.

हिंडनबर्ग रिसर्च पिछले कुछ वर्षों से अदाणी समूह के खिलाफ अभियान चला रही थी

अमेरिकी निवेश एवं अनुसंधान कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद कर दिया गया है। इसके संस्थापक नैट एंडरसन ने बुधवार को यह जानकारी दी.उद्योगपति गौतम अदाणी और उनके समूह के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने के बाद यह कंपनी चर्चा में आ गई थी. हिंडनबर्ग रिसर्च पिछले कुछ वर्षों से अदाणी समूह के खिलाफ अभियान चला रही थी. इसकी 2023 में प्रकाशित रिपोर्ट में अदाणी समूह पर शेयरों के भाव में हेराफेरी तथा वित्तीय गड़बड़ियों का आरोप लगाया था। उस समय इससे भारतीय अरबपति को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ था। अदाणी तथा उनकी कंपनियों ने हालांकि सभी आरोपों से इनकार किया था. साल 2017 में हिंडनबर्ग की शुरुआत करने वाले 40 वर्षीय एंडरसन की घोषणा डोनाल्ड ट्रम्प के संयुक्त राज्य अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से कुछ दिन पहले हुई थी.

रविशंकर प्रसाद आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा

पूर्व कानून मंत्री प्रसाद ने कहा कि ‘इंडियन स्टेट’ में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, न्यायपालिका, राज्य विधानसभाएं और मीडिया भी शामिल हैं. आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की कथित टिप्पणियों का हवाला दिया कि वह रद्द की गई विवादास्पद आबकारी नीति को वापस लाने की पक्षधर हैं। ज्ञात हो कि इसी नीति के कारण आप के नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे और उनके पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल सहित उनमें से कुछ की गिरफ्तारी हुई।

प्रसाद ने कहा, ‘‘शराब माफिया के हितों की रक्षा के लिए आप की राजनीति का अंधा लगाव भारतीय राजनीति का काला अध्याय होगा.’उन्होंने कहा कि नैतिकता की वकालत करने वाले आंदोलन से उभरी पार्टी अब शराब के दलदल में फंस गई है. उन्होंने कहा कि आप सरकार ने कैग की उन रिपोर्टों को 'छिपाया' जिसमें आबकारी नीति के क्रियान्वयन में घोटाले का संकेत दिया गया है.

आरएसएस ने देश के हर संस्थान पर कब्जा कर लिया - कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय के नए भवन के उद्घाटन मौके पर राहुल ने बुधवार को कहा था कि भाजपा और आरएसएस ने देश के हर संस्थान पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा और आरएसएस ने हमारे देश के प्रत्येक संस्थान पर कब्जा कर लिया है. अब हम सिर्फ भाजपा नामक राजनीतिक संगठन और आरएसएस से नहीं, बल्कि ‘इंडियन स्टेट’ से भी लड़ रहे हैं.’’

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को कहा था कि नेता प्रतिपक्ष की इस टिप्पणी से कांग्रेस का ‘घिनौना सच’ सामने आ गया है. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी ने जो कुछ भी किया या कहा है, वह भारत को तोड़ने और समाज को विभाजित करने की दिशा में होता है.

राहुल ने राष्ट्रीय राजधानी के कोटला रोड पर 9ए स्थित कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन के बाद पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा था, ‘‘यह मत सोचिए कि हम निष्पक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं. इसमें कोई निष्पक्षता नहीं है. यदि आप मानते हैं कि हम भाजपा नामक एक राजनीतिक संगठन से लड़ रहे हैं या हम आरएसएस नामक एक राजनीतिक संगठन से लड़ रहे हैं तो आप नहीं समझ पाए हैं कि क्या हो रहा है.’’

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)