menu-icon
India Daily

प्रयागराज महाकुंभ में सेक्टर 21 में लगी आग, दमकल की टीम ने पाया काबू

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 21 में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की सात गाड़ियां तुरंत पहुंची. दमकल कर्मियों ने अपनी तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Fire broke out in Sector 21 of Prayagraj Maha Kumbh
Courtesy: Social Media

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 21 में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई. यह घटना हवेलिया के संगम विहार क्षेत्र में हुई, जहां पार्किंग स्थल पर कूड़ा डंप किया गया था. अचानक लगी इस आग ने कुछ समय के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल बना दिया.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की सात गाड़ियां तुरंत पहुंची. दमकल कर्मियों ने अपनी तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया. आग के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि या बड़े नुकसान की खबर नहीं मिली. हालांकि, आग के फैलने से पहले ही दमकल विभाग ने उसे बुझा लिया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई. 

पहले भी महाकुंभ मेला में लगी आग 

इससे पहले भी महाकुंभ मेला क्षेत्र के कुछ अन्य स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई थीं. लेकिन हर बार समय रहते दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया और बड़े नुकसान को रोका. महाकुंभ के आयोजन के दौरान ऐसी घटनाओं के बावजूद, सुरक्षा व्यवस्था और दमकल की टीम की तत्परता ने जनहानि और बड़े नुकसान से बचाया.

प्रयागराज प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग की घटनाओं को लेकर सतर्कता बढ़ाने की बात की है. कूड़े की ढेरियों को हटाने और अग्नि सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की योजना बनाई जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.  महाकुंभ मेला के आयोजकों और प्रशासन द्वारा आग जैसी घटनाओं पर नजर रखी जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. बता दें कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार महाकुंभ में 23वें दिन सुबह 8 बजे तक 20.65 लाख श्रद्धालु आए जबकि 30.65 लाख लोगों ने स्नान किया.