menu-icon
India Daily

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान सोमवार शाम को समाप्त हो गया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक वीडियो में अमानतुल्लाह खान को कथित तौर पर मंगलवार देर रात बाटला हाउस इलाके में चुनाव प्रचार की सामग्री बांटते हुए देखा गया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
amanatullah khan
Courtesy: Social Media

दिल्ली पुलिस ने विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले यह मामला दर्ज किया गया. अमानतुल्लाह खान ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक वीडियो में अमानतुल्लाह खान को कथित तौर पर मंगलवार देर रात बाटला हाउस इलाके में चुनाव प्रचार की सामग्री बांटते हुए देखा गया. इस सिलसिले में जामिया नगर थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. सूत्र ने बताया, ‘वीडियो और प्रारंभिक जांच के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई. मामले में जांच जारी है.’

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान सोमवार शाम को समाप्त हो गया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक वीडियो में अमानतुल्लाह खान को कथित तौर पर मंगलवार देर रात बाटला हाउस इलाके में चुनाव प्रचार की सामग्री बांटते हुए देखा गया.

अमानतुल्लाह खान की राजनीतिक यात्रा 2008 में शुरू हुई थी. 2008 में लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा. हालांकि 2008 और 2013 में उन्हें हार मिली. फिर अमानतुल्लाह ने 2015 में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली. 

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)