menu-icon
India Daily
share--v1

Kisan Andolan: किसान आंदोलन के उपद्रवियों पर हरियाणा पुलिस सख्त, बैंक खाते होंगे सीज, NSA के तहत एक्शन

Kisan Andolan: खनौरी बॉर्डर पर बीते दिनों एक किसान की मौत के बाद किसानों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. बॉर्डर पर किसान की मौत के बाद नाराज किसानों ने देश भर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

auth-image
India Daily Live
Farmers Protest, Delhi Police, kisan Andolan

Kisan Andolan: नई दिल्ली में देशभर के किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर कानूनी गारंटी और कृषि कर्ज माफी सहित कई मांगों को लेकर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा दिल्ली चलो मार्च प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं.

किसानों के प्रदर्शन ने अब और भी सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. एमएसपी पर कानूनी मांग को लेकर किसान आक्रोश दिवस मना रहे हैं. इसके अलावा किसान दिल्ली मार्च को लेकर भी अहम फैसला करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा ने भी 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च आयोजित करने की बात कही है.

एक्शन की तैयारी में हरियाणा पुलिस

किसान 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च और 14 मार्च को रामलीला मैदान में महापंचायत करने वाले हैं. इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से सटे हरियाणा में किसान संगठनों के पदाधिकारियों और आंदोलनकारी किसानों के खिलाफ वहां की पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत एक्शन लेना शुरू कर दिया है. हालांकि अंबाला एएसपी पूजा डाबला ने किसी भी कार्यवाई से इंकार किया है. 

अंबाला एएसपी पूजा डाबला ने कहा कि एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि अभी हम इसके किसी भी प्रावधान को लागू नहीं कर रहे हैं. एनएसए के तहत कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. मैं किसानों से अपील करती हूं कि वे ऐसा न करें. कानून-व्यवस्था अपने हाथ में लें और शांति बनाए रखें. अगर कानून-व्यवस्था कायम रहेगी तो हम किसी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे.

10 दिनों से शंभू बॉर्डर पर बैठे हैं किसान

किसान और सरकार के बीच अभी तक सहमति नहीं है. विवार को सरकार के साथ जब चौथे दौर की वार्ता विफल रही, तो किसानों ने 21 फरवरी को दिल्ली मार्च का ऐलान कर दिया. हालांकि पुलिस ने किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोक दिया. इसके बाद गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने चंडीगढ़ में अहम बैठक की, जिसमें शुक्रवार को देशभर में आक्रोश दिवस मनाने पर सहमति बनी. दिल्ली कूच पर आमादा पंजाब और हरियाणा के किसान पिछले 10 दिनों से शंभू बॉर्डर पर बैठे हैं. कई बार पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई. इस दौरान ड्रोन की मदद से सैकड़ों आंसू गैस के गोले बरसाए गए.  

 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!