Farmer Protest In Delhi: 14 हजार किसान, 1200 ट्रैक्टर ट्रॉलियां, 300 कारों का काफिला.... दिल्ली की ओर बढ़े किसान, पुलिस रोकने में जुटी
Farmer Protest In Delhi: किसानों के मार्च को लेकर हरियाणा-पंजाब बॉर्डर और दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है. साथ ही हरियाणा के कुछ जिलों में इंटरनेट सर्विस अस्थायी रूप से सस्पेंड भी की गई है.
Farmer Protest In Delhi: MSP की कानूनी गारंटी समेत कई अन्य मांगों को लेकर 13 फरवरी से शंभू बॉर्डर पर जमे किसान आज यानी बुधवार को दिल्ली की ओर बढ़ने लगे हैं. किसानों का जत्था सबसे पहले दिल्ली कूच के लिए पंजाब हरियाणा के शंभू बॉर्डर से निकला, जहां मौजूद पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं. फिलहाल, किसानों को रोकने की पूरी कोशिश की जा रही है. उधर, केंद्र सरकार ने किसानों से शांति बरतने की अपील की है और 5वें दौर की बातचीत के लिए न्योता दिया है.
दिल्ली चलो मार्च के शुरू होने से पहले किसानों की ओर से कहा गया कि वे खनौरी और शंभू बॉर्डर से दिल्ली के अंदर घुसने की कोशिश करेंगे. इससे पहले मंगलवार की रात को किसान हेवी मशीनरी लेकर शंभू बॉर्डर पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस और किसानों के बीच हल्की झड़प भी हुई थी.
दिल्ली बॉर्डर पर लग सकता है भयंकर जाम
किसानों के मार्च को हर हाल में रोकने के लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह तैयार है. 13 फरवरी को किसान आंदोलन 2.0 शुरू होने से पहले ही दिल्ली पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी थीं. हरियाणा को दिल्ली से जोड़ने वाले सभी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं. खासकर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर सीमेंट के बोल्डर, लोहे के कील, आरएएफ, पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि किसानों के दिल्ली कूच को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर आज भयंकर जाम लग सकता है.
23 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सहित सरकार से कई मांगों को लेकर हजारों किसान 13 फरवरी से किसान आंदोलन 2.0 शुरू किया है. आंदोलन के शुरू होने के बाद से अन्नदाता हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा जमाए हुए हैं. आंदोलन के शुरू होने के बाद किसानों और पुलिस में झड़पें भी हुईं हैं. पुलिस की ओर से किसानों पर आंसू गैस के गोल दागे गए थे. साथ ही पानी की बौछार भी की गई थी. अब आज सुबह किसान हरियाणा-पंजाब बॉर्डर से आगे बढ़ना शुरू करेंगे.
और पढ़ें
- Farmers Protest 2024: महिला, बच्चे और बुजुर्ग की आढ़ में बैरिकेडिंग तोड़ सकते हैं किसान! अब क्या है हरियाणा पुलिस का प्लान?
- Farmers Protest: किसानों के विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर आईटी मंत्रालय का बड़ा एक्शन, 177 सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक
- Farmer Protest In Delhi: आंसू गैस के गोले दागे, ट्रैक्टरों के टायरों पर गोलियां भी चलाईं; किसान नेता बोले- हरियाणा में कश्मीर जैसे हालात