menu-icon
India Daily

फडणवीस ने राउत के अंधविश्वास को किया खारिज, कहा- बेटी की परीक्षा के बाद जाएंगे CM आवास

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने संजय राउत के दावों को नकारते हुए कहा कि वह अपनी बेटी की परीक्षा के बाद ‘वर्षा’ बंगले में शिफ्ट होंगे, मरम्मत का काम चल रहा है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
devendra fadnavis
Courtesy: pinterest

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने अंधविश्वास के कारण दक्षिण मुंबई स्थित आधिकारिक मुख्यमंत्री आवास में नहीं जाने के दावों को मंगलवार को खारिज कर दिया और कहा कि वह अपनी बेटी की बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद वहां चले जाएंगे.

 

उनका स्पष्टीकरण शिवसेना सांसद संजय राउत के उस बयान के कुछ घंटों बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि एकनाथ शिंदे की कामाख्या मंदिर यात्रा के दौरान गुवाहाटी में जिन भैंसों बलि दी गई उन्हें मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ के परिसर में दफनाया गया था, ताकि मुख्यमंत्री का पद शिंदे के अलावा किसी और को न मिले.

जून 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर भाजपा से हाथ मिलाने के बाद शिंदे राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. वह नवंबर 2024 तक मुख्यमंत्री रहे, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद फडणवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद संभाला. दिसंबर के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बावजूद फडणवीस फिलहाल ‘सागर’ बंगले में रह रहे हैं.

राउत के दावों को खारिज करते हुए फडणवीस ने कहा:

‘एकनाथ शिंदे के खाली करने के बाद मैं ‘वर्षा’ बंगले में चला जाऊंगा. कुछ छोटी-मोटी मरम्मत भी की जा रही है. इस बीच मेरी बेटी (जो कक्षा 10वीं में है) ने अनुरोध किया कि हम उसकी परीक्षाओं के बाद ही शिफ्ट हों. यही कारण है कि मैं अभी तक वहां नहीं गया हूं.’

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)