Manoj Sinha On Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पिछले कई दिनों से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. जंगल में छिपे आतंकियों के ठिकानों पर सेना की ओर से रॉकेट लॉन्चर और ड्रोन के जरिए बम बरसाए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार इन आतंकियों में 10 लाख का इनामी आतंकी उजैर भी शामिल है. आपको बता दें, बुधवार से अनंतनाग में जारी मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस के लिए अधिकारी समेत सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं. इस बीच अनंतनाग में चल रहे मुठभेड़ पर अब जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की प्रतिक्रिया सामने आई है. मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा जवानों की शहादत का बदला लिया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम अपने सैनिकों की शहादत का बदला लेंगे. इसमें शामिल लोगों को करारा जवाब दिया जाएगा और उन्हें भारी कीमत चुकानी होगी. सिन्हा ने आगे कहा कि पूरा देश हमारे बहादुर सैनिकों के साथ खड़ा है.
ये भी पढ़ें: भारतीय सेना में शामिल होगा 'प्रलय', 1200 किलोमीटर की रफ्तार से दुश्मनों पर बरपाएगा कहर
एलजी मनोज सिन्हा ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग भी आतंकवाद से छुटकारा चाहते हैं. हम सभी को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को हराने और सुरक्षा चुनौतियों का मुकाबला करने का संकल्प लेना चाहिए. विकसित भारत के निर्माण में जम्मू-कश्मीर का योगदान किसी भी अन्य राज्य से कम नहीं होगा.
गौरतलब है कि अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी संघर्ष में कुल चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं. जवानों की शहादत पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिल्लों ने कहा कि शहीद कर्नल और मेजर दोनों बहुत बहादुर थे. दोनों को कई बार सम्मानित भी किया गया था. उन्होंने कहा कि इन दोनों अधिकारियों को आतंकवाद विरोधी अभियान में बहुत अनुभव था. डीएसपी हुमायूं भट को लेकर उन्होंने कहा कि वह बहुत तकनीक-प्रेमी, बुद्धिमान थे और हमेशा सामने से नेतृत्व करने में विश्वास रखते थे.