नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी किया है. सीएम सोरेन को धन शोधन मामले में समन जारी किया गया है. उन्हें जमीन घोटाला मामले में 14 अगस्त को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में पेश होना होगा.
इससे पहले ईडी ने अवैध खनन मामले में हेमंत सोरेन से 18 नवंबर 2022 को करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी.
अवैध खनन मामले में ईडी की रडार पर सोरेन
अवैध खनन मामले में सीएम सोरेन ईडी की रडार पर हैं. 14 अगस्त को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत सीएम सोरेन का बयान रिकॉर्ड किया जाएगा.
पिछले साल नवंबर मं ईडी द्वारा समन जारी किए जाने के बावजूद सीएम सोरेन ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे और वह छत्तीसगढ़ में एक नृत्य समारोह में शामिल होने चले गए थे.
वहीं जब सोरेन से ईडी के समन को दरकिनार पहले से तय कार्यक्रम में जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी ने उन्हें पेश होने के लिए बहुत काम समय दिया था. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि वह कोई चोर या समाज विरोधी नहीं हैं.
साहेबगंज जिले में अवैध खनन से जुड़ा है मामला
बता दें कि झारखंड के साहेबगंज जिले में हुए अवैध खनन मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में हेमंत सोरेन से पूछताछ की जा रही है.
नियमों को ताक पर रखकर खुद को खनन का पट्टा देने का आरोप
हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ खनन मंत्रालय के भी प्रमुख हैं. सोरेन पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव नियमों को ताक पर रखकर साल 2021 में खुद को खनन का पट्टा दिया.
हालांकि सोरेन इन आरोपों का खंडन करते रहे हैं. उनका कहना है कि एक आदिवासी नेता को परेशान करने के लिए उनके खिलाप बड़ी साजिश रची जा रही है.
यह भी पढ़ें: UCC के खिलाफ केरल विधानसभा में सर्वसम्मति से पास हुआ प्रस्ताव, कहा- 'एकतरफा और जल्दबाजी में उठाया गया यह कदम...'