DUSU Election Result 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2023 के नतीजे आज जारी होने वाले हैं. इस बार 42 प्रतिशत छात्रों ने छात्र संघ में वोट डाला है. सेंट्रल पैनल की चार पोस्ट के लिए वोटों की गिनती जारी है. फिलहाल ABVP 32 कॉलेजों में आगे चल रही है. वहीं NSUI 17 कॉलेज में आगे है. हालांकि ऑफिसियल डेटा अभी जारी नहीं किया गया है. परिणाम दोपहर एक बजे तक घोषित होने की उम्मीद है. दिल्ली विश्वविद्यालय के 52 कॉलेजों और विभागों के छात्रों ने शुक्रवार, 22 सितंबर को वोट डाले थे.
सेंट्रल पैनल के चार पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के लिए हो रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) सहित विभिन्न छात्र संघ समूहों के कुल 24 उम्मीदवार मैदान में हैं.
तुषार डेढ़ा (अध्यक्ष) 3000 मतों से आगे
सुशांत धनखड़ (उपाध्यक्ष) 1200 मतों से आगे
अपराजिता (सचिव) 5500 मतों से आगे
सचिन बैसला (सयुंक्त सचिव) 7000 मतों से आगे
DUSU Election में अध्यक्ष पद के लिए कुल 8 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें से चार महिला उम्मीदवार हैं.
आयशा अहमद खान (AISA)
तुषार डेढ़ा (ABVP)
हितेश गुलिया (NSUI),
आरिफ सिद्दीकी (SFI)
शिम्पी, श्रद्धा गुप्ता, सौम्य कुमार सत्यम और हिमांशु ठाकुर.
बता दें कि पिछले चार बार के मतदान प्रतिशत के मुकाबले 2023 में रिकॉर्ड मतदान हुआ था. डूसू चुनाव के एक अधिकारी के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय में 42 प्रतिशत मतदान हुआ, छात्रों ने लगभग चार साल के बाद चार पैनल पदों के लिए वोट डाले हैं.
2023: 42 प्रतिशत
2019: 39.90 प्रतिशत
2018: 44.46 प्रतिशत
2017: 42.80 प्रतिशत
बता दें कि 2019 DUSU चुनाव परिणामों में, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने चार में से तीन सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, जबकि नेशनल स्टूडेंट्स ऑफ इंडिया (NSUI) ने एक सीट हासिल की थी.
अध्यक्ष - अक्षित दहिया (एबीवीपी)
उपाध्यक्ष - प्रदीप तंवर (एबीवीपी)
सचिव - आशीष लांबा (एनएसयूआई)
संयुक्त सचिव - शिवांगी खरवाल (एबीवीपी)
यह भी पढ़ें: जयराम रमेश ने नई संसद को बताया भूल भुलैया, कहा 'ये है मोदी मल्टीप्लेक्स...2024 में सत्ता बदलने पर...'