DUSU Election Result 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi university) के छात्र संघ (Dusu election 2023) के लिए मतदान शुक्रवार को खत्म हो गया. हालांकि कॉलेजों में रिजल्ट्स तो शुक्रवार को ही जारी कर दिया गया था लेकिन डूसू छात्रसंघ का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया जाएगा.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव (Dusu election 2023) चार साल बाद सम्पन्न कराए जा रहे हैं. अंतिम चुनाव 2019 में हुआ था उसके बाद कोरोना (Covid 19) के कारण चुनाव नहीं कराए गए. डूसू इलेक्शन में 24 प्रत्याशियों ने प्रेसिडेंट, वाईस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जानें कौन हैं UNGA में पाकिस्तान को चुन-चुनकर धोने वाली पेटल गहलोत, कहा जाता है ‘गिटार डिप्लोमेट’
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के चुनाव में जीत दर्ज करने का एक पैटर्न है, दो बार एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) तो दो साल एनएसयूआई (National Students' Union of India) काबिज रहा है. उस हिसाब से देखे तो इस बार एनएसयूआई की बारी है. इसके अलावा लेफ्ट के संगठन भी मैदान में है जैसे आइसा और एसएफआई. फिलहाल चारों सीटों पर अभी एनएसयूआई आगे है. हालांकि, ऑफिसियल आंकड़े अभी नहीं जारी किए गए हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉन्फ्रेंस सेंटर में गिनती की जाएगी. डूसू के चीफ इलेक्शन ऑफिसर प्रोफेसर चंद्रशेखर बताते हैं कि शनिवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू किया गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम रखे हुए हैं जो प्रशासन के सामने ही खुले थे. शाम तक मतगणना खत्म हो जाएगा और परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: One Nation One Election की तरफ बढ़ रहे देश के कदम? कमेटी की पहली बैठक आज...जानें क्या होगा खास