share--v1

DUSU Election Result 2023: ABVP की भारी जीत, अध्यक्ष पद समेत 3 सीटों पर कब्जा, गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

DUSU Election Result 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव का चुनावी नतीजा सामने आ चुका है. जहां तीन पदों पर एबीवीपी और एक पद पर एनएसयूआई ने जीत का परचम लहराया है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
Last Updated : 23 September 2023, 07:59 PM IST
फॉलो करें:

DUSU Election Result 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव का चुनावी नतीजा सामने आ चुका है. जहां तीन पदों पर एबीवीपी और एक पद पर एनएसयूआई ने जीत का परचम लहराया है. छात्र संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पद पर ABVP ने जीत दर्ज की है जबकि उपाध्यक्ष पद पर NSUI ने बड़ी जीत दर्ज करके इतिहास रचा है.

छात्र संघ अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की ओर से तुषार डेढ़ा ने बड़ी जीत हासिल की है, वहीं उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अभी दहिया ने जीत हासिल की है. इसके साथ ही एबीवीपी की अपराजिता ने सचिव पद पर तो सचिन बैसला ने संयुक्त सचिव पद पर शानदार जीत दर्ज की है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के परिणाम आने के बाद ABVP ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तीन सीटों पर ऐतिहासिक जीत!अध्यक्ष पद पर तुषार डेढ़ा, सचिव पद पर अपराजिता और सह-सचिव पद पर सचिन बैसला ने प्राप्त की शानदार जीत."

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई 

दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव का चुनावी नतीजा सामने आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में ABVP को मिली प्रचंड जीत पर विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई. यह जीत राष्ट्रहित को सर्वप्रथम मानने वाली विचारधारा में युवा पीढ़ी के विश्वास को दर्शाती है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि परिषद के कार्यकर्ता युवाओं में स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों और राष्ट्रवाद की भावना को जागृत रखने के लिए निरंतर संकल्पित भाव से कार्य करते रहेंगे"

छात्र संघ अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के उम्मीदवार तुषार डेढ़ा तुषार डेढ़ा को 23460 वोट मिले और उन्होंने 3115 वोटों से जीत हासिल की. वहीं उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई उम्मीदवार अभी दहिया को 22331 वोट हासिल हुए और उन्होंने 1829 वोट से बड़ी जीत हासिल की.

सचिव पद पर एबीवीपी की अपराजिता ने दमदार जीत हासिल किया है. अपराजिता को 24,534 वोट मिले और उन्होंने एनएसयूआई की यक्षणा शर्मा को ​12,937 वोटो से हराया है. इसके साथ ही साथ संयुक्त सचिव पद ABVP के सचिन बैसला ने जीत का परचम लहराया है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने PM मोदी और CM खट्टर के खिलाफ उगला जहर, दिया विवादित बयान, मचा कोहराम