share--v1

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गांव को 112 साल में मिली पहली एक्सप्रेस ट्रेन, आदिवासी युवाओं से की ये अपील

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास उस क्षेत्र की कनेक्टिविटी पर निर्भर करता है. चाहे रेल हो, सड़क हो या डाक सेवाएं... ये सभी सेवाएं लोगों के जीवन को आसान बनाती हैं.

auth-image
फॉलो करें:

Draupadi Murmu native place Rairangpur Got First Express Train: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पैतृक गांव रायरंगपुर को 112 साल में पहली बार एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा मिला. इस ट्रेन को मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरी झंडी दिखाई. राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने ओडिशा दौरे के दौरान बादामपहाड़ स्टेशन से कुल 3 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें ट्रेन नंबर 18049/18050 शालीमार-बादामपहाड़-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18051/18052 बादामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 08147/08148 टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर मेमू सेवा शामिल है.

राष्ट्रपति मुर्मू ने इस मौके पर एक सभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास उस क्षेत्र की कनेक्टिविटी पर निर्भर करता है। चाहे रेल हो, सड़क हो या डाक सेवाएं… ये सभी सेवाएं लोगों के जीवन को आसान बनाती हैं. उन्होंने कहा कि आज शुरू की गई तीन ट्रेनों से स्थानीय लोगों को झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे पड़ोसी राज्यों की यात्रा करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि लोगों को ओडिशा के औद्योगिक शहर राउरकेला जाने में भी कोई असुविधा नहीं होगी.

राष्ट्रपति बोलीं- भारतीय डाक ने मोबाइल के जमाने में भी नहीं खोई प्रासंगिकता

राष्ट्रपति ने कहा कि सेल फोन और कूरियर सेवाओं के बढ़ते चलन के बावजूद, भारतीय डाक ने अपनी प्रासंगिकता नहीं खोई है. रायरंगपुर में नए डाक प्रभाग का उद्घाटन इस क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण पल है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस क्षेत्र के लोग अब आसानी से डाक सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.

राष्ट्रपति बोलीं- आदिवासियों के विकास के बिना विकास अधूरा

राष्ट्रपति ने कहा कि केंद्र सरकार आदिवासी समुदायों के विकास के लिए विभिन्न पहल कर रही है. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2013-14 के बजट की तुलना में मौजूदा बजट में लगभग तीन गुना वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि आदिवासी लोगों के विकास के बिना समावेशी विकास अधूरा है, इसीलिए सरकार आदिवासी समुदायों के विकास को प्राथमिकता दे रही है. 

उन्होंने आदिवासी युवाओं से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया. इस बात पर जोर भी दिया कि आत्म-विकास के लिए स्वयं का प्रयास भी आवश्यक है, इसलिए युवाओं को अपने जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना चाहिए. राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार ने पीवीटीजी के विकास के लिए इस वर्ष जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर पीएम जनमन (पीएम-जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान) शुरू किया है. उन्होंने विश्वास जताया कि यह पहल इस अमृत काल में लोगों को विकास से जोड़ेगी और विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने में भी मदद करेगी.

Image

एक्सप्रेस ट्रेन में राष्ट्रपति मुर्मू ने यात्रा भी की

सभा को संबोधित करने के बाद राष्ट्रपति ने बादामपहाड़ से रायरंगपुर तक बादामपहाड़-शालीमार एक्सप्रेस में यात्रा की. गौरतलब है कि ये पहली बार है कि राष्ट्रपति के गांव और इस क्षेत्र के लिए एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू हुई है. इस क्षेत्र में ट्रेन सेवा 1911 में शुरू हुई थी, लेकिन स्थानीय लोगों को एक्सप्रेस ट्रेनों का बेसब्री से इंतजार था, यह इंतजार आज खत्म हुआ. 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज, राष्ट्रपति ने बादामपहाड़ से तीन ट्रेनों की सेवाओं का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर क्षेत्र को विशेष रूप से विकसित करने की प्रतिबद्धता है. उन्होंने कहा कि 60-70 वर्षों से, कुछ लोग अधिकार की राजनीति में लगे हुए थे, यह मानते हुए कि देश उनके शासन में है। 2014 में लोगों द्वारा नरेंद्र मोदी को जिम्मेदारी सौंपी गई, परिवर्तनकारी परिवर्तन हुए हैं।