धर्मगुरु देवकीनंदन ठाकुर ने देश के सभी हिंदुओं से 16 नवंबर को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है वो सनातन बोर्ड का निर्माण करे. उन्होंने देश के सभी सनातनी लोगों से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा की संख्या में आने वाले शनिवार को दिल्ली पहुंचे और उनकी मुहिम में सहयोग दें. सोमवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ये जानकारी दी.
उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि जितनी ज्यादा संख्या में लोग दिल्ली पहुंचेगे, सरकार उतने ही बड़े स्तर पर उनकी बात सुनेगी. इससे देश में सनातन बोर्ड का निर्माण होगा. उन्होंने आगे कहा कि सनातनी सोया जरूर है लेकिन कमजोर नहीं है. कुछ बातों का जवाब मैं 16 तारीख को सनातन धर्म संसद में दूंगा. इस सनातन धर्म संसद का आयोजन दोपहर एक बजे किया जाएगा.
पुजारियों को मिले 15000 रुपये
धर्मगुरु देवकीनंदन ठाकुर ने देश के सत्ताधारी नेताओं के साथ ही देश के विपक्षी नेताओं से उन्हें सहयोग देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कब तक देश की छवि को दांव पर लगाते रहेंगे. अगर भारत देश सेक्युलर है तो इस देश में सभी को समान अधिकार मिलने चाहिए. अगर मौलवियों को 15000 रुपये दिए जा रहे हैं तो मंदिर के पुजारियों को भी 15000 रुपये मिलने चाहिए. सरकार को इस घोषणा का ऐलान करना चाहिए.
लखनऊ प्रेस वार्ता 11/नवंबर
— Devkinandan Thakur Ji ( सनातनी ) (@DN_Thakur_Ji) November 11, 2024
सनातनी सोया जरूर है लेकिन कमजोर नहीं है कुछ बातों का जवाब मैं 16 तारीख को सनातन धर्म संसद में दूंगा !!
“सनातन धर्म संसद” 🚩
दोपहर : 01 बजे
जगराम गार्डन, यमुना खादर चौथा-पांचवां पुस्ता, करतार नगर के सामने,खजुरी पुस्ता रोड, पश्चिम घोड़ां दिल्ली… pic.twitter.com/AguBS6qWaG
गुरुकुलों के लिए भी योजना बने
धर्मगुरु देवकीनंदन ठाकुर का कहना है कि अगर मदरसो के लिए कोई योजना आ रही है को गुरुकुल के लिए योजनाएं बननी चाहिए. ये कुछ मुद्दे हैं, जिनको ध्यान में रखते हुए हम धर्म संसद का आयोजन कर सनातन बोर्ड बनाने की बात कर रहे हैं.
'100 करोड़ हिंदुओं के साथ न हो अन्याय'
धर्मगुरु देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि हम देख रहे हैं कि सनातनी मंदिर में मिलावट होते देख रहे हैं. तिरुपति मंदिर के प्रसाद में पशु चर्बी मिलावट की खबरों पर उन्होंने कहा कि कितने मंदिरों में वो लोग काम करते हैं, जो हिंदू आस्था पर विश्वास नहीं करते है. मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि के लिए न्यायिक प्रतीक्षा कर रहे हैं. हम लोग भगवान का अपमान सह रहे हैं क्योंकि हम देश के संविधान में भरोसा रखते हैं. अगर हमारा विश्वास संविधान पर है तो इसी संविधान की भी जिम्मेदारी है कि हम वो हमारे साथ किसी तरह का अन्याय न होने दे. हमें न्याय दे. देश के 100 करोड़ लोगों के साथ किसी भी तरह से अन्याय नहीं होना चाहिए.
मौलाना तौकीर रजा को दिया करारा जवाब
धर्मगुरु देवकीनंदन ठाकुर ने मौलाना तौकीर रजा द्वारा दिल्ली घेरने के बयान पर अपनी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मेरे मन में यही डर है. उन लोगों की योजना दिल्ली घेरने की है. आज नहीं तो कल वो ऐसा करेंगे. ऐसे में अब हम लोगों को सोचना है कि दिल्ली को जाने देना है या बचाना है.