menu-icon
India Daily

'मुंबई देश का सबसे सेफ शहर है', सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद विपक्ष के आरोपों पर बोले CM देवेंद्र फडणवीस

सैफ अली खान पर हुए हमले ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई को सबसे सुरक्षित शहर बताया है, और उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण होती हैं, लेकिन इससे पूरे शहर को असुरक्षित नहीं माना जा सकता. इस घटना के बाद विपक्षी दल सरकार पर सवाल उठा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Devendra Fadnavis and Saif Ali Khan
Courtesy: Social Media

मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है. हमले के बाद विपक्षी दलों ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है, लेकिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और मुंबई को सबसे सुरक्षित शहर बताया. आइए जानते हैं इस घटना और मुख्यमंत्री के बयान पर क्या चर्चा हो रही है.

गुरुवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके में सैफ अली खान पर एक अज्ञात हमलावर ने हमला किया. हमलावर ने अभिनेता को छह बार चाकू से गोदा, जब वह अपने घर में थे. यह घटना रात करीब 2:30 बजे की है, जब सैफ के घर की मदद करने वाली महिला ने हमलावर को देखा और उसने शोर मचाया. इस पर सैफ ने हमलावर का सामना किया और एक झगड़ा हुआ, जिसके बाद सैफ को गंभीर चोटें आईं.

पुलिस ने हमलावर की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दस टीमों का गठन किया गया है. सैफ की स्थिति गंभीर थी, लेकिन बाद में उनकी सर्जरी हुई और वह अब स्थिर हैं.

मुंबई सबसे सुरक्षित शहर- देवेंद्र फडणवीस

इस घटना के बाद विपक्ष ने राज्य सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने इस हमले को लेकर तीखा हमला किया. राउत ने आरोप लगाया कि राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है, चाहे वह आम नागरिक हो या फिर मशहूर हस्तियां जिनके पास अपनी सुरक्षा है.

अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा, "अगर सरकार बड़े सेलेब्रिटीज को सुरक्षा नहीं दे सकती, तो आम लोगों का क्या होगा?" उन्होंने राज्य की सरकार को 'डबल-इंजन' सरकार के रूप में तंज कसा और कहा कि यह सरकार न तो अच्छा शासन दे सकती है और न ही लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है.

इस पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जवाब देते हुए कहा, "मुंबई को एक 'असुरक्षित शहर' कहना सिर्फ एक घटना के आधार पर गलत है. मुंबई देश के सभी बड़े शहरों में सबसे सुरक्षित शहर है. ऐसी घटनाएं होती हैं और इन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए, लेकिन इन्हीं घटनाओं के आधार पर पूरे शहर को असुरक्षित कहना गलत है."

सैफ अली खान की स्थिति

घटना के बाद सैफ अली खान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई. उनकी स्थिति अब स्थिर है और डॉक्टरों का कहना है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे. हमलावर फिलहाल फरार है, लेकिन पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है और उसे पकड़ने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.