नई दिल्ली: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद CM नीतीश कुमार ने विभागों का बंटवारा कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह विभाग को अपने पास रखा है. वहीं बीजेपी कोटे के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को वित्त विभाग के साथ 9 विभागों का मंत्री बनाया गया है. वहीं दूसरे डिप्टी CM विजय सिन्हा को कृषि, पथ, राजस्व और भूमि सुधार समेत 9 विभाग दिये गए है. CM नीतीश कुमार ने सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी और निर्वाचन विभाग के साथ बाकी वो सभी विभागों को अपने पास रखा है, जिन्हें किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गया है.
बीजेपी कोटे से मंत्री प्रेम कुमार को पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, सहकारिता विभाग, पर्यावरण जलवायु परिवर्तन, पर्यटन समेत कुल 5 विभाग मिले है. जेडीयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, खाद्य विभाग जबकि संतोष सुमन मांझी को अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कल्याण, सूचना प्रावैधिकी विभाग मिला है.
निर्दलीय विधायक के तौर पर मंत्री पद की शपथ लेने वाले मंत्री सुमित सिंह को विज्ञान प्रावैधिकी तकनीकी शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. नीतीश सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी को जल संसाधन, संसदीय कार्य, भवन निर्माण, परिवहन शिक्षा और सूचना और जनसंपर्क तो बिजेंद्र यादव को उर्जा, योजना एवं विकास, मद्य निषेध, ग्रामीण कार्य और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है.
बीते दिनों NDA का हिस्सा बनने के बाद नीतीश कुमार ने नौवीं बार CM पद की शपथ ली थी. नीतीश कुमार के साथ आठ मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है. बीजेपी और जदयू को कोटे से तीन-तीन मंत्रियों HAM से एक और एक निर्दलीय विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेने वाले मंत्रियों में सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, प्रेम कुमार बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी और श्रवण कुमार, संतोष सुमन और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह शामिल थे.