Water Crisis in Delhi: राजधानी दिल्ली में जल्द ही पानी की भारी किल्लत हो सकती है. इसकी जानकारी खुद मंत्री आतिशी ने दी है. जल मंत्री आतिशी (Atishi) ने एलजी वीके सक्सेना से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है. आतिशी ने कहा कि दिल्ली में जल्द ही पानी की भारी कमी हो सकती है क्योंकि चीफ सेक्रेटरी के कहने पर वित्त सचिव आशीष वर्मा ने अगस्त से जल बोर्ड के सारे फंड बंद कर दिए हैं. उनका कहना है कि लिखित निर्देश के बाद भी दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) को धनराशि जारी नहीं की गई है.
आतिशी का कहना है कि पहले नियमित तौर पर अधिकारी मंत्रियों के निर्देशों का पालन करते थे. हालांकि, जीएनसीटीडी संशोधन अधिनियम के बाद, अधिकारी केवल माननीय एलजी के निर्देशों का पालन करते हैं क्योंकि वो 'सेवाओं' और 'सतर्कता' को नियंत्रित करते हैं. इसलिए माननीय से हस्तक्षेप का अनुरोध किया है ताकि दिल्ली में सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट को रोका जा सके.
On Tuesday, Delhi Water Minister @AtishiAAP said there could be a severe water crisis in the national capital since funds have not been released to the Delhi Jal Board (DJB). She requested LG V K Saxena to intervene in the matter. The minister alleged that despite written… pic.twitter.com/6QtvkWLRhl
— Press Trust of India (@PTI_News) November 21, 2023
आतिशी ने उपराज्यपाल को लिखे नोट में कहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में पानी की भारी किल्लत हो सकती है, क्योंकि अगस्त महीने से फंड जारी नहीं किया गया है. आतिशी ने आरोप लगाया है कि मुख्य सचिव के इशारे पर वित्त सचिव दिल्ली जल बोर्ड का फंड जारी नहीं कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान गंदा पानी और सीवर ओवरफ्लो हो सकता है. इससे महामारी का खतरा पैदा हो सकता है. ये इमरजेंसी जैसे हालात हैं. इस मामले में उन्होंने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के 'पनौती' वाले बयान पर BJP का पलटवार...रविशंकर प्रसाद बोले ‘जनता देगी जवाब’
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!