menu-icon
India Daily

Delhi Voting Percentage: दिल्ली चुनाव में हो रही है बंपर वोटिंग , बीजेपी-आप की धड़कनें बढ़ीं

शीला दीक्षित की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार को आप ने पहली बार साल 2013 में सत्ता से बाहर किया. हालांकि तब कांग्रेस ने आप को बाहर से समर्थन दिया था. ये सरकार 49 दिन चली. इसके बाद साल 2015 और साल 2020 में हुए चुनाव में आप ने शानदार जीत दर्ज की.

delhi assembly election
Courtesy: Social media

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है. राजधानी में मतदान केंद्रों में अपना वोट डालने के लिए लोग लंबी कतारों में खड़े हैं .अभी तक जो मीडिया रिपोट्स आ रही हैं. उसके मुताबिक दोपहर 1 बजे तक 33.33 फीसदी मतदान हो चुका है. इसके और बढ़ने की संभावना है. दिल्ली में बंपर वोटिंग ने बीजेपी-आप की धड़कनें बढ़ा दी हैं. 

वहीं कांग्रेस को भी उम्मीद है कि वो दिल्ली में इस बार बेहतर प्रदर्शन कर पाएगी. साल 2020 में विधानसभा चुनाव में करीब 62 फीसदी मतदान हुआ था. उस समय आप के खाते में 62 सीटें, बीजेपी के खाते में 8 सीटें और कांग्रेस के खाते में कोई सीट नहीं आई थी.

 

बीजेपी का खत्म होगा वनवास
बीजेपी की बात करें तो करीब तीन दशक से वो दिल्ली की सत्ता से दूर है. कांग्रेस ने पहले लगातार 1998 से 2013 तक दिल्ली में राज किया. शीला दीक्षित की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार को आप ने पहली बार साल 2013 में सत्ता से बाहर किया. हालांकि तब कांग्रेस ने आप को बाहर से समर्थन दिया था. ये सरकार 49 दिन चली. इसके बाद साल 2015 और साल 2020 में हुए चुनाव में आप ने शानदार जीत दर्ज की.

आप को तीसरी बार बहुमत की उम्मीद
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने साल 2024 में जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था. उन्होंने जनता के बीच जाने की बात कहकर आतिशी की सीएम पद की गद्दी दे दी थी. वहीं बीजेपी-कांग्रेस का आरोप है कि दिल्ली में शराब घोटाले के सूत्रधार अरविंद केजरीवाल है. केजरीवाल का दावा है कि उन्हें जबरदस्ती फंसाया गया है.आप को अपनी मुफ्त और जनकल्याणीकारी योजनाओं पर भरोसा है. वहीं कांग्रेस की नजर अपने वोटबैंक पर है जो उससे दूर जा चुका है.