menu-icon
India Daily

Delhi assembly elections 2025: संजय सिंह का बीजेपी पर बड़ा आरोप; 'अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी अवैध, पीएम मोदी और अमित शाह मांगे माफी'

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को "मनगढ़ंत" आरोपों में गिरफ्तार किया गया था.

auth-image
Edited By: Garima Singh
SANJAY SINGH 1
Courtesy: X

Delhi assembly elections 2025: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को "मनगढ़ंत" आरोपों में गिरफ्तार किया गया था.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की.

संजय सिंह का गंभीर आरोप

संजय सिंह ने कहा, “यह साबित हो गया है कि तथाकथित शराब घोटाला झूठा था. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और मेरी गिरफ्तारी अवैध थी. तीन साल बाद उन्हें एहसास हुआ कि इस मामले में उचित मंजूरी की आवश्यकता थी. इससे यह स्पष्ट है कि यह पूरा मामला भाजपा द्वारा राजनीतिक उद्देश्य से गढ़ा गया था.'

ईडी की कार्रवाई और गिरफ्तारी का मामला

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मंजूरी दी थी. मार्च में ईडी ने दिल्ली की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के मामले में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. उन्हें तिहाड़ जेल में रखा गया था। बाद में, सितंबर में उच्चतम न्यायालय ने केजरीवाल को जमानत दे दी.

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से माफी की मांग

संजय सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इन अवैध गिरफ्तारियों के लिए अरविंद केजरीवाल और अन्य आप नेताओं से माफी मांगनी चाहिए.”

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)