menu-icon
India Daily

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में नीतीश कुमार-चिराग पासवान की BJP से बनी बात, जानिए कितनी मिली सीटें?

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरी है. यह चुनाव दिल्ली के राजनीतिक भविष्य के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाला है, जिसमें बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपनी पूरी ताकत के साथ भाग ले रही हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
दिल्ली चुनाव में जेडीयू और चिराग की सीट तय
Courtesy: X@ians_india

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गुरुवार (16 जनवरी) को अपने सहयोगी दलों के लिए दो सीटें आवंटित की हैं. इस फैसले के अनुसार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) को बुराड़ी विधानसभा सीट दी गई है, जबकि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को देवली विधानसभा सीट दी गई है.

हालांकि, इससे पहले, बीजेपी ने अपनी मुख्य सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था. पार्टी ने दिल्ली विधानसभा की बाकी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जबकि सहयोगी दलों को दो सीटें आवंटित की गई हैं. 

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की क्या है स्थिति!

वहीं, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी थी. दोनों दल अब इस चुनाव में पूरी मजबूती से मैदान में हैं. खास बात यह है कि इंडिया गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव में साथ काम कर रहे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस, दिल्ली विधानसभा चुनाव में अलग-अलग लड़ रहे हैं.

दिल्ली में कब होंगे चुनाव?

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को एक चरण में होगा और इसके परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. बता दें कि, दिल्ली में इस बार 1 करोड़ 55 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में, AAP ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि BJP को केवल 8 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. इस बार AAP ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और बीजेपी तथा कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में जुटी हुई है, साथ ही अपनी चुनावी रणनीतियां तैयार कर रही है.

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए कराए जाएंगे चुनाव

यह चुनाव दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए आयोजित कराये जायेंगे, और मतदान एक ही फेज में होगा. इस बार का चुनाव आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय होने के आसार है. बता दें कि दिल्ली में चुनाव के लिए 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाये गए है. दिल्ली में 83 लाख से अधिक पुरुष मतदाता है और 71 लाख से अधिक महिला वोटर है.