Delhi BJP Candidate List: देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस सूची के मुताबिक, वजीरपुर से पूनम शर्मा और ग्रेटर कैलाश से शिखा राय को उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि, बवाना सीट से रविंद्र कुमार को जिम्मेदारी मिली है. इस घोषणा से पार्टी की चुनावी रणनीति स्पष्ट होती है, और इन उम्मीदवारों को जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगानी होगी.
बीजेपी द्वारा जारी की गई इस सूची में जिन नेताओं के नाम शामिल हैं, उनमें विभिन्न क्षेत्रों से उम्मीदवारों का चयन किया गया है. पार्टी ने इन उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने के लिए पूरी रणनीति तैयार की है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने नौ उम्मीदवारों की सूची जारी कर कहा कि दिल्ली में भाजपा मजबूत सरकार प्रदान करने का प्रयास करेगी. बता दें कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूरी ताकत लगा रही है और आप के साथ बीजेपी के मुकाबला माना जा रहा है.
#DelhiElections2025 | BJP releases the fourth list of 9 candidates for the upcoming elections. pic.twitter.com/JQgoDtPRUf
— ANI (@ANI) January 16, 2025
इन उम्मीदवारों को मिला टिकट
इस सूची में कई नई उम्मीदवारी और कुछ पुराने चेहरों की वापसी देखने को मिली है. जिसमें दिल्ली कैंट से भुवन तंवर को जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही संगम विहार विधानसभा सीट से चंदन कुमार चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है. साथ ही ग्रेटर कैलाश से शिखा राय को मैदान में उतारा गया है. वहीं, त्रिलोकपुरी से रविकांत उज्जैन को उम्मीदवार बनाया गया है. शाहदरा से संजय गोयल, जबकि, बाबरपुर विधानसभा सीट से अनिल वशिष्ठ को जिम्मेदारी मिली है. इसके अलावा गोकुलपुर से प्रवीण निमेष को मैदान में उतारा गया है.
बीजेपी की चुनावी तैयारियां तेज
चुनावों से पहले बीजेपी ने अपनी तैयारियों को और भी मजबूत किया है. पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन में पूरी गंभीरता बरती है और क्षेत्रीय नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद यह सूची जारी की है. इस सूची के बाद पार्टी के भीतर और बाहर चर्चा का माहौल है और यह उम्मीद की जा रही है कि आगामी चुनावों में बीजेपी मजबूत प्रदर्शन करेगी.