Delhi Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदाताओं से अपील की है कि वे बुधवार को हो रहे चुनावों में अपना अहम वोट जरूर डालें. उन्होंने खासतौर से पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने ट्विटर (अब X) पर एक पोस्ट के जरिए कहा, "पहले मतदान, फिर जलपान" (पहले वोट डालें, फिर भोजन करें). इस मैसेज के जरिए उन्होंने वोटर्स को वोट देने का महत्व समझाने की कोशिश की है और उन्हें चुनाव में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का महापर्व होता है और इसमें सभी को भाग लेना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस दिन का सदुपयोग करें और अपना वोट डालकर देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में योगदान दें.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है-…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2025
केजरीवाल ने भी की वोट डालने की अपील:
केजरीवाल ने कहा- प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है. आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है. अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है. वहीं, कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की है. पढ़ें केजरीवाल का पूरा ट्वीट-
प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है। आपका वोट सिर्फ़ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है। अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 5, 2025
आज हमें झूठ, नफ़रत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है। खुद…