menu-icon
India Daily

दिल्ली में दोपहर एक बजे तक 33.31 प्रतिशत मतदान, मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा वोटिंग

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक वोटिंग उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दर्ज की गई. यहां पर 39.51 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं, सबसे कम मतदान नई दिल्ली में 29.89 प्रतिशत हुआ है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Delhi
Courtesy: Social Media-ECI

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार को दोपहर एक बजे तक 33.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है. सबसे अधिक वोटिंग मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में 43 प्रतिशत जबकि सबसे कम करोल बाग में 25.01 प्रतिशत वोटिंग हुई.

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक वोटिंग उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दर्ज की गई. यहां पर 39.51 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं, सबसे कम मतदान नई दिल्ली जिले में 29.89 प्रतिशत हुआ है.

इसके अलावा पूर्वी दिल्ली में 33.66 प्रतिशत, उत्तरी दिल्ली में 32.44 प्रतिशत, उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 33.17 प्रतिशत, शाहदरा में 35.81 प्रतिशत, दक्षिणी दिल्ली में 32.67 प्रतिशत, दक्षिण-पूर्वी में 32.27 प्रतिशत, दक्षिण-पश्चिम में 35.44 प्रतिशत और पश्चिमी दिल्ली में 30.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं, मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक सबसे ज्यादा 43 प्रतिशत वोट पड़े हैं. वहीं, करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 25.01 प्रतिशत वोट पड़े हैं.

पीएम मोदी ने की वोट डालने की अपील

सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोगों से दिल्ली चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की थी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट में लिखा, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं. 


(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)