Women's Reservation Bill: राज्यसभा में निर्मला सीतारमण और मल्लिकार्जुन खड़गे में हुई तीखी बहस, जानें क्या हैं पूरा मामला?
Women's Reservation Bill: राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए खड़गे ने कहा कि "महिला आरक्षण बिल में OBC महिला आरक्षण ना मिलना पिछड़े समाज के साथ अन्याय है.

Women's Reservation Bill: महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिलाने वाला बिल लोकसभा में पेश हुआ. इस बिल में महिलाओं के लिए विधानसभा और लोकसभा में 33 फीसदी आरक्षण का प्रावधान है. इस बिल के कानून बनने के बाद लोकसभा की 181 सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व हो जाएंगी. इस बिल के समर्थन में पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने खुलकर अपनी बातों को रखा. लोकसभा को संभेधित करने के बाद पीएम मोदी ने राज्यसभा को संबोधित किया. राज्य सभा में इस बिल पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बीच जमकर तीखी नोंकझोंक देखने को मिली.
"महिला आरक्षण बिल में OBC को आरक्षण ना मिलना अन्याय"
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए खड़गे ने कहा कि "महिला आरक्षण बिल में OBC महिला आरक्षण ना मिलना पिछड़े समाज के साथ अन्याय है. अनुसूचित जाति की महिलाओं की साक्षरता दर कम है और यही वजह है कि राजनीतिक दलों को कमजोर महिलाओं को चुनने की आदत है और वे उन लोगों को नहीं चुनते जो शिक्षित हैं और लड़ सकती हैं. मेरा कहना ये है कि कमजोर वर्ग के लोगों को हमें टिकट देते हैं. मैं सब पार्टी के लिए बोल रहा हूं. हिंदुस्तान की हर पार्टी में ऐसा है. इसी वजह से महिलाएं पीछे हैं"
#WATCH | " Literacy rate of women from scheduled caste is less and that's why political parties have a habit of choosing weak women and they won't choose those who're educated and can fight", says Rajya Sabha LoP Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/QTD2Y4vftl
— ANI (@ANI) September 19, 2023
निर्मला सीतारमण ने जताया ऐतराज
खड़गे के इस बयान के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब देते हुए कहा कि "हम विपक्ष के नेता का सम्मान करते हैं लेकिन इस तरह का बयान देना कि सभी पार्टियां उन महिलाओं को चुनती हैं जो कमजोर हैं. यह हमें बिल्कुल मंजूर नहीं है. हम सभी को हमारी पार्टी ने सशक्त बनाया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक सशक्त महिला हैं."
#WATCH | On Mallikarjun Kharge's statement, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "We respect the leader of the opposition but to make a sweeping statement that all parties choose women who are not effective is absolutely unacceptable. We all have been empowered by our… pic.twitter.com/AFFibLyovo
— ANI (@ANI) September 19, 2023
"नीति निर्माण में महिलाओं की होनी चाहिए भूमिका"
नारी शक्ति वंदन विधेयक को लेकर संसद में पीएम मोदी ने कहा कि "महिला आरक्षण को लेकर संसद में पहले भी प्रयास हुए है. आज हमारी सरकार संविधान संशोधन बिल पेश करने जा रही है. लोकसभा और विधानसभा में महिला को आरक्षण मिलेगा. जब यह बिल कानून बनेगा तो इसकी ताकत और हो बढ़ जाएगी. मैं दोनों सदन के सांसदों से अपील करता हूं कि यह सबकी सहमति से पारित हो. आज महिला हर एक क्षेत्र में आगे जा रही है. नीति निर्माण में महिला की भूमिका होनी चाहिए"