share--v1

'सीबीआई, ईडी से डरे भ्रष्ट TMC नेता बीजेपी में शामिल होने के लिए मुझसे संपर्क करें', अनुपम हाजरा के बयान से मचा बवाल

Anupam Hajar: अनुपम हाजरा ने कहा था कि टीएमसी के जो नेता सोने के कंगन और चेन पहनकर घूम रहे हैं वे आशंकित है कि उन्हें सीबीआई या ईडी से समन मिल सकता हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि उन्हें तुरंत भ्रष्ट आचरण बंद कर देना चाहिए.

auth-image
Sagar Bhardwaj
Last Updated : 12 September 2023, 12:00 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अनुपम हाजरा ने एक विवादित बयान देकर अपनी ही पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. आलम ये है कि बीजेपी उनके बयान से पल्ला झाड़ती हुई दिखाई दे रही है.

सोमवार को बीजेपी नेता अनुपम हाजरा ने कहा था कि सीबीआई और ईडी से डरे टीएमसी के भ्रष्ट नेताओं को बीजेपी में शामिल होने के लिए उनसे संपर्क करना चाहिए.

उनके इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है, हालांकि बीजेपी ने हाजरा के बयान से खुद को अलग कर लिया है और इसे उनकी निजी टिप्पीणी बताया है.

मामले के तूल पकड़ने पर हाजरा ने दी सफाई

मामले के तूल पकड़ने पर हाजरा ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से समझा गया. हाजरा के बयान को लपकते हुए सत्ताधारी टीएमसी ने कहा कि बीजेपी वॉशिंग मशीन बन गई है और अपने राजनीतिक हितों कोपूरा करने के लिए  केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. 

बता दें कि हाजरा ने बीरभूम जिले के बोलपुर में पार्टी की संगठनात्मक बैठक के दौरान यह टिप्पणी की थी.

क्या बोले थे अनुपम हाजरा
अनुपम हाजरा ने कहा था कि टीएमसी के जो नेता सोने के कंगन और चेन पहनकर घूम रहे हैं वे आशंकित है कि उन्हें सीबीआई या ईडी से समन मिल सकता हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि उन्हें तुरंत भ्रष्ट आचरण बंद कर देना चाहिए.

हाजरा ने आगे कहा कि आप मेरे फेसबुक पेज पर जा सकते हैं और मुझसे संपर्क कर सकते हैं. यदि आप बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं और यदि आप हिचक रहे हैं तौ आप सीधे मुझसे संपर्क कर सकेत हैं और मुझे अपनी बात बता सकते हैं . हम देखेंगे कि पार्टी आपकी सेवाओं का उपयोग कैसे कर सकती है.

बीजेपी ने झाड़ा हाजरा के बयान से पल्ला
बीजेपी के राज्य प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य इकाई भ्रष्ट नेताओं को पार्टी में शामिल करने के संबंध में उनके विचारों  से सहमत नही हैं और न ही हम इस प्रथा का पालन करते हैं.

वहीं टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम लंबे समय से कह रहे हैं कि बीजेपी एक वॉशिंग मशीन बन गई है जहां दागी साधु बन जाते हैं. अब यह साबित हो गया है कि बीजेपी केवल दागियों को शामिल करने में रुचि रखती है.

यह भी पढ़ें: राजद्रोह कानून को चुनौती देने याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, लोकसभा में पहले ही पेश किया जा चुका है बिल